उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के हाथ में हाथ डाले चुनाव प्रचार करते सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (OM Prakash Rajbhar) अब उनको ही बुरा भला कहते नजर आते हैं। एक टीवी इंटरव्यू के दौरान ओपी राजभर से जब गठबंधन को लेकर सवाल किया गया तो वह अखिलेश यादव पर भड़क गए।

ओपी राजभर से किए गए ऐसे सवाल

एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंटरव्यू दे रहे ओपी राजभर से एंकर द्वारा सवाल किया गया, “आपकी आदत के बारे में लोग कहीं तरह की बातें कर रहे हैं, आप कभी किसी दल के साथ चले जाते हैं तो कभी किसी दल के साथ चुनाव लड़ लेते हैं।” ओपी राजभर ने इसके जवाब में हंसते हुए कहा कि हनुमान जी का नाम लोग विपत्ति में ही लेते हैं। जब किसी को भूत सताता है तो लोग हनुमान जी का ही नाम लेते हैं। इसके साथ उन्होंने दावा किया कि राजनीति में बहुत सारे लोग ओपी राजभर का नाम लेकर जिंदा हैं।

अखिलेश यादव और कांग्रेस पर ओपी राजभर ने साधा निशाना

गठबंधन को लेकर किए गए सवाल पर ओपी राजभर ने अखिलेश यादव, बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव कांग्रेस और आरएलडी (RLD) से गठबंधन करती है, कांग्रेस पार्टी सपा से गठबंधन करती है, भारतीय जनता पार्टी 50 दलों से गठबंधन करके देश में सरकार बना लेती है। उस पर किसी को आपत्ति नहीं होती है।”

ओपी राजभर ने आगे कहा कि यह सब केवल चुनावी गठबंधन होते हैं। उन्होंने आगे सपा पर तंज कसते हुए कहा, “वो करे तो रासलीला, हम करें तो कैरेक्टर ढीला।” इसके साथ उन्होंने कहा कि वह विधानसभा में पिछले समाज की बात करने वाले एकमात्र नेता हैं। ओपी राजभर ने कहा कि राजभर समाज से आने वाले एक मंत्री कैबिनेट का हिस्सा हैं लेकिन वह अपनी बात मुख्यमंत्री तक भी नहीं पहुंचा पाते हैं।

जानकारी बता दें कि ओमप्रकाश राजभर अपने बयानों के जरिए मीडिया की सुर्खियों में छाए रहते हैं। यूपी चुनाव के दौरान उन्होंने कई ऐसे बयान दिए थे, जो पूरे चुनाव में चला। गौरतलब है कि ओपी राजभर इन दिनों राजभर समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल कराने की मांग को लेकर कई तरह के बयान दे रहे हैं।