ओडिशा के बालासोर जिले में एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। तीन ट्रेनें आपस में टकरा गईं। हादसा शाम करीब सात बजे हुआ। इस दर्दनाक हादसे में 238 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि 900 से अधिक लोग घायल हैं। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक घटनास्थल पर हालात का जायजा लेने पहुंचे हैं। हालांकि दुर्घटना के कुछ देर बाद केंद्रीय मंत्री ने सरकार के नौ साल के जश्न में शामिल होने का ट्वीट किया तो पप्पू यादव भड़क गए।

केंद्रीय मंत्री पर भड़के पप्पू यादव

दुर्घटना के कुछ देर बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने एक ट्वीट किया, उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी जी नेतृत्व में सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कोटा राजस्थान के श्रीनाथ पुरम में आयोजित वरिष्ठ नागरिक संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। केंद्र सरकार का मूलमंत्र सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास है।” इस पर बिहार के नेता पप्पू यादव ने नाराजगी व्यक्त की है।

ओडिशा हादसे पर पप्पू यादव ने केंद्रीय मंत्री को घेरा

अश्विनी चौबे के ट्वीट पर पप्पू यादव ने लिखा, “उड़ीसा में भीषण ट्रेन हादसा हुआ है। कैसी सुरक्षा व्यवस्था है कि मालगाड़ी से कोरोमंडल एक्सप्रेस टकरा जाती है, फिर उसके कारण यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस पलट जाती है? सैकड़ों लोग मारे गये हैं। बेशर्म सरकार के मंत्री फिर भी सरकार के नौ साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। लाशों पर आनंद बीजेपी की परंपरा।”

@DevanshuTri88 यूजर ने लिखा, “धर्म और मर्यादा का पालन कीजिए चौबे जी। 200 भारतीय रेल दुर्घटना में मारे जा चुके हैं। आपकी संवेदनहीनता पर अब शर्म आती है।” @SaifeHussain यूजर ने लिखा कि इतने संवेदनशील समय पर भी प्रचार की पड़ी है, सहानुभूति नाम का कोई शब्द है कि नहीं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि आप नीचता पर उतर आये हैं पप्पू यादव जी। इस समय लोगों की मदद करनी चाहिए थी आप यहां राजनीति कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक घटनास्थल पर हालात का जायजा लेने पहुंचे। हादसे के बाद बचाव टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा ह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेन दुर्घटना पर दुख जताया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में हुई ट्रेन दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000-50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।