सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं। कुछ वीडियो लोगों को सीख देते हैं तो कुछ पोल खोलने के लिए काफी होते हैं। इस वक्त एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक एंबुलेंस ड्राइव, मरीज के साथ शराब पीता नजर आ रहा है। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मरीज उठ पाने में भी असमर्थ दिखाई दे रहा है लेकिन ड्राईवर के साथ शराब पीता देखकर हर कोई हैरानी जता रहा है।

शराब पीने और पिलाने का वीडियो वायरल

वीडियो उड़ीसा के तीर्थोल क्षेत्र (Odisha, Ambulance Video) का बताया जा रहा है, जहां एक एंबुलेंस एक घायल व्यक्ति को लेकर अस्पताल जा रही थी। कहा जा रहा है कि मरीज का दर्द कम करने के लिए उसे शराब पिला दी गई और ड्राईवर खुद भी शराब पीते कैमरे में दिखाई दिया। ड्राईवर से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उसने बताया कि मरीज ने खुद शराब पीने की बात कही थी।

वायरल हो रहा है वीडियो

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मरीज के अलावा एंबुलेंस (Ambulance Driver) में एक महिला और एक बच्चा भी नजर आ रहा है। हालांकि इस वीडियो की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन जिस तरह एंबुलेंस में लेटे घायल मरीज ने शराब पी और एंबुलेंस ड्राईवर ने शराब पी और पिलाई। इस पर लोग हैरानी जता रहे हैं। लोग इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मरीज के पैर में प्लास्टर लगा हुआ और उसके साथ एक बच्चा और एक महिला बैठी हुई है। जल्द अस्पताल पहुंचने के बजाय ड्राईवर एंबुलेंस को हाईवे के किनारे रोकता है, शराब खरीदता है और खुद पीता है। इसके बाद वह मरीज को भी शराब पिलाता है. वहां कुछ अन्य लोग मौजूद दिखाई दे रहे हैं।

वहीं उड़ीसा के जगतसिंहपुर (Jagatsinghpur, Odisha) के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ क्षेत्रबासी दाश ने कहा, “यह एक निजी एम्बुलेंस थी, इसलिए हमारे पास कहने के लिए कुछ नहीं है लेकिन आरटीओ और संबंधित पुलिस स्टेशन को दोषी चालक के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।” तीर्थोल पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर दास ने कहा कि कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है और प्राथमिकी दर्ज होने पर ही जांच शुरू की जाएगी।