गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election 2022) के पहले चरण के मतदान (First Phase Voting) गुरुवार यानी 1 दिसंबर को सपन्न हो गए। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अहमदाबाद (Ahmedabad) में मेगा रोड शो (PM Modi Road Show) कर रहे थे। इस बीच पीएम मोदी के काफिले के बीच एक एंबुलेंस आ गई, जिसे काफिला रोक कर आगे जाने दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कांग्रेस नेताओं ने कई तरह के सवाल उठाये। वहीं आम यूज़र ने भी चुटकी लेते हुए कई कमेंट किये हैं।
कांग्रेस नेताओं ने उठाये सवाल
कांग्रेस नेताओं ने इसे चुनावी स्टंट बताते हुए चुटकी ली है। कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट किया,”मेरी 2 मांगे हैं, PM की सुरक्षा में इतनी भारी सुरक्षा चूक की निष्पक्ष जांच की जाए, क्योंकि PM जिस रास्ते पर होते है। वहां पर चुनावों के दौरान बार-बार, बिना सुरक्षा जांच के Ambulance का आना सिर्फ सयोंग नही। अन्यथा Ambulance को BJP की स्टार प्रचारक सूची में शामिल किया जाए।” कांग्रेस नेता रामेश्वर ने पूछा कि आखिर देश की सबसे उच्च स्तरीय सुरक्षा वाले प्रधानमंत्री के काफिले में बार-बार एंबुलेंस कहां से आ जाती है? इसका जिम्मेदार कौन है? सुरक्षा एजेंसी या PR एजेंसी?
लोगों ने किये ऐसे कमेंट्स
फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने लिखा कि इस देश में है कोई मीडिया, कोई रिपोर्टर जो इस एम्बुलेंस का नंबर पता करके ये जानकारी हासिल कर सके कि ये इस एम्बुलेंस का ड्राइवर कौन था? एम्बुलेंस के अंदर कौन मरीज़ था? और उसे किस अस्पताल ले जाया गया ? एम्बुलेंस साफ़ साफ़ पीछे से आती दिख रही है। क्या प्रधानमंत्री के क़ाफ़िले में क़ाफ़िले की गाड़ियों के अलावा किसी भी और गाड़ी को अंदर आने की इजाज़त है? SPG मैनुअल क्या कहता है?
पत्रकार रवीश रंजन ने सवाल किया,”इधर पीएम मोदी के कई रोड शो में एंबुलेंस गुज़र रहीं ..वो हर बार रास्ता देते हैं .. पर सवाल है कि उन्हें देश में सबसे ज़्यादा security threat है .. पहले से रूट तय रहता है फिर ऐसा कैसे और क्यों हो रहा है ..सुरक्षा अधिकारियों को इसका ध्यान ज़रूर देना चाहिए।
पत्रकार अजीत अंजुम ने चुटकी लेते हुए लिखा – एम्बुलेंस वाला वीडियो सबको मिल गया न? अब जल्दी जल्दी सब लिखो कि पीएम ने एक बार फिर दिया एम्बुलेंस को रास्ता। वो भी काफिला रोककर। वहीं सोशल मीडिया पर एक और वीडियो आया है, जिसमें एक तरफ पीएम मोदी का काफिला जा रहा है और दूसरी तरफ एक एंबुलेंस जाम में फंसी हुई है। इसको लेकर भी बीजेपी पर कटाक्ष किया जा रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि हाल में ही हिमाचल विधानसभा चुनाव में प्रचार करने जा रहे पीएम नरेंद्र मोदी के काफिले को रोकर एक एंबुलेंस जाने दिया गया था। ऐसे में यूज़र्स का सवाल है कि चुनाव के समय ही एंबुलेंस काफिले के बीच आती है। हालाकिं बीजेपी नेताओं और बीजेपी समर्थकों ने पीएम के वीडियो को शेयर कर कहा है कि वह यूं ही प्रधानसेवक नहीं कहे जाते हैं।