उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कहा जा रहा है कि नोएडा पुलिस ने एक शख्स को चूहे की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर सवाल उठाया तो एक दिन नोएडा पुलिस ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी किसी और मामले में की गई है।
नोएडा के मामूरा में होटल चलाने वाले जैनुद्दीन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह अपनी दो पहिया गाड़ी से सड़क पर पड़े एक चूहे को कुचल रहा था। चूहे के ऊपर गाड़ी आगे पीछे करने से चूहे की मौत हो गई थी। वीडियो वायरल होने के बाद जैनुद्दीन गिरफ्तार हो गया था। कहा गया कि उसकी गिरफ्तारी चूहे की हत्या के आरोप में हुई है। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर पुलिस की खूब आलोचना हुई।
अब मामला नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह तक पहुंच गया है। अब पुलिस का बयान भी बदल गया है। अब पुलिस का कहना है कि मारपीट के मामले में गिरफ्तारी हुई थी। वहीं पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने इस गिरफ्तारी को रद्द कर दिया है और मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘अगर चूहे को बाइक से कुचलकर मारना गलत है तो उन सभी कंपनियों पर भी कार्यवाही होनी चाहिए जो चूहा मार दवा बनाती हैं।’ सचिन गुप्ता ने लिखा, ‘खान बिरयानी शॉप के मालिक जैनलुद्दीन को चूहा मारने के आरोप में अरेस्ट किया। ट्रोल होने पर पुलिस ने कहा– चूहा मारने में नहीं, झगड़े में (CRPC 151) अरेस्टिंग की। रात होते–होते पुलिस ने CRPC 151 की कार्रवाई को भी गलत माना है।’
अरविंद नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘नोएडा पुलिस ने बाइक से चूहा मारने के आरोप में इन महाशय को गिरफ्तार किया है। चूहे पर बार-बार बाइक चढ़ाते हुए इनका वीडियो वायरल हुआ था। जीव मात्र के प्रति ऐसी दया और संवेदनशीलता का यह अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है।’
एक अन्य ने लिखा, “पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है क्योंकि एक चूहे के क़ातिल को गिरफ़्तार किया गया है, ये बात अलग है कि इंसानों की हत्या करने वालों की गिरफ्तारी के लिए पीड़ितों को प्रदर्शन व आत्मदाह की कोशिशें तक करनी पड़ती है, तब जाकर महीनों बाद कोई इंसानी क़ातिल गिरफ्तार हो पाता है।”