Jaypee is Offering Lamborghini Urus With a Villa in Noida: घर के साथ कार मुफ्त ले जाइए… वाह भाई वाह, क्या शानदार ऑफर है। सुनकर यकीन करना तो मुश्किल है मगर सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि यह वायरल पोस्ट क्या कहता है जिसे रियलटर गौरव गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट किया है। इस आर्टिकल में हम आपको इस पोस्ट के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं।
दरअसल, यह 4 करोड़ की लैंबोर्गिनी कार कथित तौर पर आपको तब मिलेगी जब आप नोएडा में एक लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट में 26 करोड़ का घर खरीदेंगे। मतलब 26 करोड़ का विला खरीदने पर आपको लेम्बोर्गिनी मिलेगी। जेपी ग्रीन्स ने ने यह अनोखा ऑफर ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में घऱ खरीदने की तलाश करने वाले खरीदारों को लुभाने के लिए दी है।
घर के साथ कार देने वाला पोस्ट रियलटर गौरव गुप्ता ने शेयर किया है। पोस्ट कर रियलटर गौरव गुप्ता ने कहा है कि जेपी ग्रीन्स के प्रत्येक विला की कीमत 26 करोड़ रुपये से ज्यादा है, उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा है कि नोएडा में 26 करोड़ रुपये की लागत से एक नया विला प्रोजेक्ट आ रहा है, जिसमें घर खरीदने वाले हर शख्स को लेम्बोर्गिनी फ्री में दी जा रही है।
4 करोड़ की लेम्बोर्गिनी
जेपी ग्रीन्स की तरफ से लेम्बोर्गिनी उरुस देने वाले ऑफर के साथ एक ग्राफिक शेयर किया गया है। पोस्ट के अनुसार, 26 करोड़ के विला के साथ कोई अन्य शुल्क शामिल नहीं है। यानी इसमें कार पार्किंग खरीदार को 30 लाख रुपये और पावर बैकअप के लिए 7.5 लाख देने पड़ते। बता दें कि उरुस की कीमत 4 करोड़ है हालांकि इस पर यूजर के तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि सबके पास एक ही विला, एक ही कार…. ये सब प्रीमियम हैं। दूसरे ने लिखा कि कार की कीमत अभी भी उतनी ही है और बिल्डर अभी भी 50 प्रतिशत से अधिक मुनाफा कमा रहा है।
दरअसल, मॉडल और कस्टमाइजेशन के आधार पर भारत में एक लेम्बोर्गिनी उरुस की प्राइस चार करोड़ से ज्यादा है। असल में जेपी ग्रिन्स, जेपी ग्रुप का एक प्रीमियम रियल एस्टेट और हॉस्पिटैलिटी डिवीजन है जो अपने खरीदारों के लिए अलग-अलग तरह की खास प्लानिंग लेकर आता है। अब लैंबोर्गिनी घर के साथ लैंबोर्गिनी देने वाले ऑफर ने इसे फिर से चर्चा में ला दिया है।