बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (BSSC) की परीक्षा में पेपर लीक होने के मामले में बिहार की राजधानी पटना में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई थी। इस विषय पर जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) से सवाल किया गया तो वह कब और कहां पूछने लगे। बिहार सीएम के इस रवैये पर सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) कई तरह के कमेंट करते हुए अपना गुस्सा दिखा रहे हैं।
नीतीश कुमार ने BSSC अभ्यर्थियों पर दिया ऐसा जवाब
नीतीश कुमार से मीडियाकर्मियों ने BSSC अभ्यर्थियों की हुई पिटाई पर सवाल पूछा गया तो नीतीश कुमार ने कहा,”कहां पर लाठीचार्ज हुआ है… किसपर लाठी चलाई गयी है?” नीतीश कुमार का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूज़र्स नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कई तरह के सवाल कर रहे हैं।
सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन
पत्रकार शोभना यादव ने नीतीश कुमार का वीडियो शेयर कर लिखा कि बहुत बढ़िया नीतीश जी ..पटना में दिन दहाड़े पुलिस ने छात्रों पर लाठियां बरसाई और आप आप कह रहे है….कहां लाठी चार्ज हुआ….किस पर हुआ..आपकी मासूमियत का जवाब नहीं। @Sisodia19Rahul नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया- नीतीश जी मुझे बहुत मासूम लगते है कैमरे के सामने। @rameshlojpaR नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपने ही प्रदेश की खबर नहीं, यह अत्यंत हास्यप्द है।
@riteshsngbjp नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, “माननीय नीतीश कुमार जी, आप कितना कुर्सी के लिए और कितना जनता के लिए काम कर रहें हैं? खुद की समीक्षा कर लीजिये। समाधान तो मिल ही जायेगा। बिहार की जनता का पैसा क्यों बर्बाद कर रहें हैं।” @Ashuu_Bgp नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- ये हाल है बिहार का। स्टूडेंट घायल, लाठीचार्ज का न्यूज़ 3 दिन तक सोशल मीडिया, मीडिया और टीवी पर चलता रहा लेकिन नीतीश कुमार को अभी तक पता ही नहीं चला, कब हुआ कहां हुआ लाठी चार्ज? हद है।
बीजेपी नेता ने कहा – नीतीश कुमार को कुछ याद नहीं रहता तो गद्दी छोड़ दें
नीतीश कुमार के बयान पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष व बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा,”अगर उन्हें कुछ याद नहीं रहता है तो नीतीश कुमार को गद्दी छोड़ देनी चाहिए।” इसके साथ उन्होंने नीतीश पर कटाक्ष कर कहा कि वह सत्ता में बने रहने के लिए कुछ भी करते रहते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि हाल में ही BSSC की परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को बिहार पुलिस ने सड़क पर दौड़कर पीटा था।