scorecardresearch

Bihar Police Lathi Charge: नीतीश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर पुलिस ने भांजी लाठियां तो भड़के लोग

Opposition Attack on Government: मंगलवार को ही बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ। रोजगार के मुद्दे पर सदन के अंदर विपक्ष ने भी सरकार को घेरा और नाकामी पर सवाल उठाए।

Bihar, CTET, BTET
पटना में मंगलवार, 13 दिसंबर, 2022 को नौकरी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान सीटीईटी और बीटीईटी पास उम्मीदवारों को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज करते पुलिसकर्मी। (पीटीआई फोटो)

Protest Of TET Passed Candidates: बिहार में शिक्षक भर्ती को लेकर सड़क पर आंदोलन कर रहे केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) और बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (BTET) पास छात्रों पर मंगलवार को पुलिस ने जमकर लाठियां चलाईं। इस दौरान कई छात्र-छात्राएं और अन्य लोग घायल हो गये। ये छात्र विधानसभा की कार्रवाई के दौरान वहां प्रदर्शन करने के लिए आगे बढ़ रहे थे, लेकिन ने उन्हें रोक दिया। जब छात्र नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे तो पुलिस ने लाठी चलाकर उनको खदेड़ना शुरू कर दिया। राज्य में शिक्षक बहाली और रोजगार (Employment) के मुद्दे पर टीईटी (TET) पास छात्र पिछले कुछ महीनों से लगातार आंदोलन करते रहे हैं।

Social Media पर लोगों ने सरकार पर कसा तंज

मंगलवार को ही बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Winter Session) शुरू हुआ। रोजगार के मुद्दे पर सदन के अंदर विपक्ष (Opposition) ने भी सरकार को घेरा और नाकामी पर सवाल उठाए। विधानसभा के सामने प्रदर्शन करने के लिए आगे बढ़ रहे छात्र-छात्राओं की मांग थी कि सरकार उनकी नियुक्ति करे। ये छात्र शिक्षक भर्ती (Teachers Recruitment) की सभी योग्यता पूरी करते हैं, लेकिन सरकार अभी तक उनको नौकरी नहीं दे सकी है। इन छात्रों पर लाठीचार्ज किए जाने पर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया है। कई लोगों ने इसको लेकर बिहार सरकार पर तंज कसा है और कहा है कि अब सरकार नौकरी दे रही है, जिसको चाहिए वे ले ले।

प्रिंस कुमार @PrinceK78636664 नाम के एक यूजर ने लिखा, “अब तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10 लाख नौकरी बांट रही है, जिसे चाहिए लेलो।” दीपाराम देवासी दादोकी@DeeparamDewas14 ने कहा, “पकड़ पकड़ कर सरकारी नौकरी दी जा रही हैं कोई कलेक्टर कोई तहसीलदार कोई उपखंड अधिकारी जैसे अहम पदों पर भर्ती कर रही बिहार सरकार।”

अंकुश सिंह सिकरवार@AnkushSikarva ने कमेंट किया, “और लेके आयो नीतीश और तेजस्वी को. बिहार वालों को सायद यह नहीं मालूम ये वही नीतीश है जो पहली बार सांसद बना था तो हर रात नई लड़की चाहिए थी. और नीतीश लड़की लाने वाले को नौकरी देता है. बाकी लोगों को किस बात की नौकरी । जिसे पता ना हो वो जाके बाढ़ मोकामा की जनता से पुछ लो।”

ठाकुर साहब ॐ??@iam_Mrtomar ने तंज कसते हुए कहा, “लगता है जबरदस्ती पकडकर 10 लाख नौकरी वाली स्कीम चल रही है जो नहीं ले रहा उसे कूटा जा रहा है।” Stet19 Merit List || SHIVAM ||@cvnitp ने लिखा, “बिहार में जंगलराज का पुनः आगमन अभ्यर्थी को बर्बरता से पीटा गया। 4 साल से लंबित बहाली के लिए आंदोलन कर रहे थे छात्र।”

पढें राज्य (Rajya News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 13-12-2022 at 17:00 IST
अपडेट