बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (BSSC) की परीक्षा में पेपर लीक होने के मामले में छात्रों ने बिहार (Bihar) के पटना (Patna) में नीतीश सरकार (Nitish Government) के खिलाफ प्रदर्शन किया। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Social Media Viral Video) हुआ तो लोग बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से कई तरह के सवाल करने लगे।
BSSC अभ्यर्थियों पर बिहार पुलिस (Bihar Police) ने बरसाई लाठी
BSSC की परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग है कि तीनों पेपर की परीक्षा रद्द की जाये। पूरे प्रदेश से आये छात्रों को पुलिस में राजधानी के डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन छात्र अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस के लाठीचार्ज से अफरा – तफरी मच गयी। पुलिस ने सड़क पर छात्रों की दौड़कर पिटाई की।
वायरल वीडियो पर भड़के लोग
@Sudhir_mish नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”बिहार में तेजी से “नौकरी” देने के लिये “तेजस्वी यादव” का बहुत बहुत धन्यवाद।” @esatish999988 नाम की एक यूजर ने छात्र की बुरी तरह से पिटाई करती पुलिस का वीडियो शेयर कर कमेंट किया- बिहार सरकार की नौकरी लेने से मना करने वाले युवक को बिहार पुलिस ने फौरन पकड़कर लाई और नियुक्ति पत्र देने का काम किया। बिहार पुलिस के इस साहस को देखकर बिहार सरकार उन्हें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित करेगी। @UtkarshSingh_ नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा- पकड़-पकड़कर नौकरी बांटती बिहार पुलिस।
@iSinghVikash नाम के एक यूजर लिखते हैं- बिहार में 10 लाख नौकरी तो नही मिला मगर 10 लाख डंडे जरूर मिल गए। @amankes52571396 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया,”बिहार के युवाओं तुम मुझसे नौकरी मांगो, बदले में हम तुम्हें ताबड़तोड़ लाठियां देंगे।” @ranvijaylive नाम के एक यूजर ने लिखा कि बिहार में खूब नौकरियां बंटी हैं। तेजी से नौकरी बांटने के लिए तेजस्वी जी का आभार।
@RamPalKaushal7 नाम के एक यूजर ने लिखा कि तेजस्वी यादव जी ने कहा था कि सरकार बनते ही सबको नौकरी देंगे। अब देखो पूरे बिहार में लोगों को दौड़ा दौड़ाकर नौकरी दे रहे है। तेजस्वी यादव और नीतीश बाबु का सुशासन बोल रहा है। @neerajsharmavns नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- बिहार में 10 लाख नौकरी की मांग करने वाले दोषियों पर मेहरबानी करती पुलिस।