बिहार के पटना गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन कर अपना संबोधन दिया। हालांकि इसी बीच एक शख्स मंच के करीब पहुंच गया और चिल्लाने लगा। सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और मंच से दूर लेकर गए। बताया जा रहा है कि शख्स को हिरासत में लिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी नजर इस घटना पर पड़ी तो उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सीएम की सुरक्षा में चूक!

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झंडोत्तोलन के बाद अपना संबोधन दे रहे थे, इसी बीच एक युवक मंच के पास पहुंचा और आक्रोश व्यक्त करने लगा। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उस पर काबू पा लिया और उसे हिरासत में ले लिया। शख्स चिल्लाते हुए क्या कह रहा था, यह स्पष्ट नहीं है लेकिन सीएम नीतीश कुमार ने इस पर प्रतिक्रिया जरूर दी।

सीएम ने कही ये बात

युवक को चिल्लाता देख सीएम नीतीश कुमार ने पूछा कि ये क्या कह रहा है? जवाब मिलते ही नीतीश कुमार ने कहा, ‘मिलेगा ना, अभी काहे बीच में आ रहा है?’ इसके बाद सीएम ने अपना संबोधन जारी रखा और युवक चिल्लाता और सुरक्षाकर्मी उसे दूर लेकर गए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।

मुकेश सिंह नाम के यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘युवक का नाम भी नीतीश कुमार है जो गांधी मैदान में नीतीश कुमार के भाषण के बीच में अपनी बात रखने की कोशिश की, सुरक्षाकर्मियों ने नीतीश की हिरासत में लिया।’ वहीं एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘वह नौकरी मांगने के लिए पहुंचा था लेकिन ‘सुरक्षा में चूक’ को लेकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।’

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह 08:45 बजे गांधी मैदान में पहुंचे। जवानों ने सुबह 08:50 बजे से सलामी दी और इसके बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। ठीक सुबह 9 बजे सीएम नीतीश कुमार ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद नीतीश कुमार ने राज्यवासियों को संबोधित किया।

यह भी पढ़े:

लाल किला क्यों नहीं पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, खाली दिखाई दी कुर्सी