बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर पहुंचे हैं। यहां पर उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की। विपक्षी दलों की हुई मुलाकात के बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। राहुल गांधी और नीतीश कुमार के बीच हुई मुलाकात की तस्वीर शेयर कर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने तंज कसा।
राहुल गांधी और नीतीश कुमार ने की मुलाकात
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 12 अप्रैल को राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। कांग्रेस के साथ बैठक के बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी ने अरविंद केजरीवाल से भी मुलाक़ात की। केजरीवाल ने कहा कि वह सभी दलों को एक साथ एक मंच पर लाने के नीतीश कुमार के प्रयास के साथ हैं।
बीजेपी नेता ने कसा तंज
बीजेपी के अमित मालवीय ने राहुल और नीतीश की फोटो शेयर कर कहा, ‘और ना जाने किस-किस के सामने झुकेंगे नीतीश कुमार। ‘ बीजेपी नेत्री खुशबू सुंदर ने इसकी तुलना महाभारत के कौरवों से करते हुए लिखा,’अच्छा प्रयास कांग्रेस लेकिन आप पहले से ही जानते हैं कि विजेता कौन है?’
सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन
@RavindraGautam_ नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- झुकते सिर्फ फलदार वृक्ष और गुणवान व्यक्ति ही हैं, बिना फल वाले वृक्ष नहीं झुकते इसीलिये उन्हें कुल्हाड़ी से काट लिया जाता है और तूफानों में भी यही वृक्ष सबसे पहले उखड़ते हैं। @TajinderSTS नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं,’प्रधान मंत्री पद की दावेदारी के लोभ में अपने से उम्र में और सियासी समझ में कहीं कम युवराज के आगे झुक कर सलाम कर रहे हैं नीतीश कुमार। लानत है।’
@neerajdubey नाम के एक यूजर द्वारा कमेंट किया गया कि जो व्यक्ति खुद 2004 के बाद कोई चुनाव लड़ने का साहस नहीं दिखा पाया वो अब राहुल गांधी को 2024 के लिए बड़े सपने दिखा रहा है। 2019 में जो चंद्रबाबू नायडू का हश्र हुआ वो ही 2024 में नीतीश बाबू का राजनीतिक हश्र होगा। @ChitranjanGaga1 नाम के एक यूजर ने कहा कि हालांकि यह फोटोशॉप है। @VidyasagarSinh3 नाम के एक ट्विटर यूजर ने पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की फोटो शेयर कर पूछा कि ये क्या है सर?