8 सितंबर को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी उत्तर प्रदेश पहुंचे। जहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इंडियन रोड कांग्रेस (आईआरसी) के 81वें अधिवेशन का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने किया, इस अधिवेशन में नितिन गडकरी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अधिवेशन को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने यूपी की सडकों को लेकर किया गया अपना वादा सीएम योगी के सामने दोहराया।

क्या बोले नितिन गडकरी?

नितिन गडकरी ने कहा कि मैंने वादा किया है, ‘2024 के खत्म होने से पहले उत्तर प्रदेश में 5 लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं होंगी। आज मैं 8,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की घोषणा कर रहा हूँ।’ उन्होंने यह भी कहा कि 2024 के अंत तक उत्तर प्रदेश की सड़कों को अमेरिका जैसा करने का लक्ष्य है, मैंने सीएम योगी जी इसका वादा भी किया था। इसके साथ ही नितिन गडकरी ने 8,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की भी घोषणा इसी कार्यक्रम में की है।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर लोग केंद्रीय मंत्री नितिन के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @ArunBangi1994 यूजर ने लिखा कि एक तरफ से सड़कें बन रही हैं तो दूसरी तरफ से टूटती रही हैं। ऐसे ही आप यूपी की सड़कों को अमेरिका की सड़कों की तरह बना रहे हैं? @sanjeevpatiya यूजर ने लिखा कि यूपी की सड़क और अमेरिका जैसी, गजब झूठ बोलते हो आप लोग। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे तो पहली बरसात में ही गायब हो गया है।

@AnisSmirza यूजर ने लिखा कि सर यही बोल बोलकर आप कब तक लोगों बहलाएंगे। ना जाने कितने नौजवान खराब सड़कों की वजह से अपनी जान गवां चुके हैं। ये भाषण से कुछ नहीं होता सर। @Ashokkshekhawat यूजर ने लिखा कि आए दिन उत्तर प्रदेश में सड़क धसने की खबर देखने को मिलती है। जल्दबाजी में काम पूरा करने के चक्कर में घटिया दर्जे का काम हो रहा है। इसका मुख्य कारण सड़क निर्माण में हो रहा भष्टाचार है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में इंडियन रोड कांग्रेस (आईआरसी) के 81वां अधिवेशन चल रहा है, यह अधिवेशन 8 से 11 अक्टूबर तक चलने वाला है। इस अधिवेशन में सड़क निर्माण से जुड़ीं नेशनल और इंटरनेशनल कंपनियों के 2500 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन सीएम योगी ने किया और नितिन गडकरी बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में शामिल हुए। गौरतलब है कि पांचवी बार उत्तर प्रदेश इस आयोजन की मेजबानी कर रहा है।