पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे में कांग्रेस की हालत बेहद खराब दिखी। इसी मुद्दे को लेकर एक टीवी चैनल पर बहस हो रही थी। जिसमें कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा (Alka Lamba) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर कहा कि वह 2024 में पीएम पद के प्रत्याशी होंगे। अलका लांबा की बात पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) मिठाई मंगाने लगे।
दरअसल, यह डिबेट ‘न्यूज़ 18 इंडिया’ समाचार चैनल के कार्यक्रम ‘आर – पार’ में हो रही थी। जिसमें अलका लांबा कहने लगीं कि हम अपने संगठन को राहुल गांधी के नेतृत्व में मजबूत करने में लगे हुए हैं। इसके साथ उन्होंने कहा कि 2024 में राहुल गांधी कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री पद का चेहरा होंगे। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अलका लांबा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पता है कि गांधी परिवार में अगर संघ और बीजेपी किसी से डरता है तो वह राहुल गांधी हैं।
अलका लांबा की बात पर संबित पात्रा हंसने लगें। वह ताली बजाकर कहने लगे कि मजा आ गया। बहुत ढेर सारी बधाई। उसके बाद वो कहने लगे कि जल्दी से मिठाई लाओ रे। राहुल गांधी 2024 में प्रधानमंत्री का चेहरा होंगे। संबित पात्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से डिबेट का यह वीडियो शेयर किया तो सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देने लगे।
यूजर्स के कमेंट : सौरभ त्रिपाठी कमेंट करते हैं, ‘ ओवर कॉन्फिडेंस की भी हद होती है। कांग्रेस को तब तक सही नहीं किया जा सकता है, जब तक वह खुद से सही होने की शुरुआत न करे।’ सोनू सिंह ने लिखा – इस हिसाब से तो 2024 में भी नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। गोविंद नाम के टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि बीजेपी के लिए इससे अच्छी खबर क्या हो सकती है।
सुरेश शर्मा लिखते हैं कि बधाइयां रुकनी नहीं चाहिए। सुरेश शर्मा नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘ राहुल गांधी ने कमर कस ली है कि वो कांग्रेस मुक्त भारत करके ही रहेंगे.. इसके लिए राहुल गांधी का अभिनंदन।’ शक्ति सिंह नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि पात्रा से अच्छा ट्रोल कोई भी नहीं कर सकता। गजब के प्रवक्ता हैं भाई। संजय गुप्ता नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया – कांग्रेस के लिए एक गाना याद आ रहा है कि दिल अभी भरा नहीं, अभी न जाने कितनी हार बाकी है।
