कानपुर हिंसा मामले में सोशल मीडिया पर पूर्व एसपी नेता निजाम कुरैशी के व्हाट्सएप ग्रुप के स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं। इस व्हाट्सएप ग्रुप में समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के साथ महानगर अध्यक्ष भी जुड़े हुए थे। इसी विषय पर हो रही एक टीवी डिबेट के दौरान लेखिका शुभ्रास्था और इरफान सोलंकी के बीच तीखी बहस हो गई।

दरअसल, समाचार चैनल ‘न्यूज़ 18 इंडिया’ के शो ‘आर – पार’ में हो रही चर्चा के दौरान शुभ्रास्था ने इरफान सोलंकी से कहा कि मैं यहां पर आप से बहस करने नहीं बल्कि जवाब मांगने आई हूं। जनता द्वारा चुने गए विधायक अपनी जनता के सवालों का जवाब दें। सपा विधायक ने इसके जवाब में कहा कि यहां बैठकर मुझे धमकी दे रही हैं। एंकर अमीश देवगन ने कहा, ‘वह धमकी नहीं दे रही बल्कि सवाल पूछ रही हैं।’

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए इरफान सोलंकी ने कहा कि यह बॉयकॉट की बात कर रही हैं, कोरोना काल के दौरान एक सब्जी वाले का यह लोग बॉयकॉट करने लगे थे। सबसे पहले तो यह लोग ही बॉयकॉट करने लगते हैं। शुभ्रास्था इस जवाब पर पूछा कि इसका मतलब आप जो भी कहेंगे, वह सब कुछ सही है। सपा विधायक शुभ्रास्था से कहा कि आप लोगों ने ही कहा था कि इस समाज से समान नही लिया जाएगा।

शुभ्रास्था ने भड़कते हुए कहा कि आप अपनी सभी बातों को सही ठहरा रहे हैं। इसका मतलब आपका व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ना बिल्कुल ठीक था। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी माई का लाल बिना मेरा मोबाइल लिए मुझे किसी भी व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन नहीं बना सकता है। इस दौरान दोनों में बहस होने लगी तो एंकर अमीश देवगन ने बचाव करते हुए कहा कि सब अपनी बारी में बात रखें।

इरफान सोलंकी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि वह महिला हैं तो कुछ भी बोलेंगीं। वह कह रही हैं कि कोई माई का लाल उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जोड़ सकता है, मैं जनता का प्रतिनिधि हूं तो मुझे एक हजार लोग भी जोड़ सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ये VIP और VVIP होंगी। मुझे इनसे मतलब नहीं है। मैं जनता द्वारा चुना गया विधायक हूं तो क्षेत्र के लोग मुझे व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ सकते हैं।