उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के कुंडा विधानसभा सीट से विधायक व जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे। इस दौरान उनसे पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर सवाल पूछा गया कि
क्या आप पीएम के साथ काम करना चाहते हैं। राजा भैया ने इसका जवाब दिया।

समाचार चैनल न्यूज़ नेशन के साथ बातचीत में राजा भैया से रिपोर्टर ने यूपी विधानसभा चुनाव और सपा प्रमुख अखिलेश यादव</strong> को लेकर सवाल पूछा। जिस पर उन्होंने कहा कि वह इस बार वह अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर मैदान में हैं। उन्हें उम्मीद है कि यूपी में उनकी पार्टी को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। इस दौरान रिपोर्टर ने उनसे पूछा – क्या प्रधानमंत्री के साथ मिल कर काम करना चाहते हैं?

इसके जवाब में राजा भैया ने कहा कि मोदी जी की अपनी लोकप्रियता है। उनकी अपनी एक विशिष्ट कार्य शैली है, जिससे कोई इनकार नहीं कर सकता है। उनकी लोकप्रियता के विषय में हम कह सकते हैं कि आज भारत में वह लोगों के बीच में सबसे ज्यादा जाने जाने वाले नेता है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि अगर मुझसे व्यक्तिगत किसी प्रधानमंत्री को लेकर सवाल किया जाए तो मैं पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के विचारों से बेहद प्रभावित हूं।

बीजेपी के साथ काम करेंगे? : रिपोर्टर ने अपना पिछला सवाल दोहराया तो राजा भैया ने कहा कि हमारी पार्टी तो जनसत्ता दल है, भारतीय जनता पार्टी के सदस्य तो है नहीं। अगर कोई ऐसा काम होता है जिसमें हमारी आवश्यकता होगी। उससे हमारे क्षेत्र का अगर कुछ विकास होता है तो उस कार्य में जरूर हम भागीदारी करेंगे। अपनी ओर से जरूर कदम बढ़ाएंगे।

सपा से चुनाव लड़ने वाले कभी आपके बेहद करीब थे? : जब राजा भैया से समाजवादी पार्टी की ओर से कुंडा सीट पर चुनाव लड़ रहे गुलशन यादव को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 1993 में सपा और बसपा के एक संयुक्त प्रत्याशी हमारे खिलाफ चुनाव लड़े थे। हालांकि सभी की जमानत कुंडा में जब्त हो जाती है। क्षेत्र के लोग हमेशा की तरह इस बार भी हमें अधिक वोटों से जिताने के लिए तैयार हैं।