जनसत्ता दल के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधानसभा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने यूपी विधानसभा चुनाव के विषय को लेकर एक न्यूज़ चैनल से बातचीत की। इस दौरान रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि यूपी से सभी गुंडे चले गए हैं। इस सवाल पर राजा भैया ने कहा कि कुंडा में कोई गुंडा नहीं है।

समाचार चैनल ‘न्यूज़ नेशन’ पर हुए इंटरव्यू के दौरान रिपोर्टर ने कुंडा के विधायक से सीएम योगी के गर्मी वाले बयान को लेकर प्रश्न किया तो उन्होंने कहा – हम लोग प्रचार के लिए सुबह निकलते हैं और रात को लौट कर आते हैं। इसलिए टीवी वगैरह देखने का ज्यादा समय नहीं हो पाता है। हमें इस बात की जानकारी नहीं है कि उन्होंने यह बयान किस संदर्भ में दिया है।

उन्होंने आगे कहा कि चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप लगते रहते हैं। इस तरह की बयानबाजी होती ही रहती है। रिपोर्टर ने उनसे एक दूसरा सवाल किया कि उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश से जितने भी गुंडा बदमाश थे, वह सब पलायन कर गए हैं। इस पर राजा भैया ने कहा कि इस तरह के सवाल अगर आप किसी भाजपा के प्रवक्ता से पूछेंगे तो ज्यादा सही उत्तर मिलेगा।

इस तरह के बयान से होता है असर? : रिपोर्टर ने उनसे कहा कि मेरे इस सवाल का पूछने का कारण यह है कि जब कोई नेता इस तरह का बयान देता है तो पूर्वांचल में इसको लेकर हलचल तेज हो जाती है? राजा भैया ने इसके जवाब में कहा, ‘ कुंडा में हर वर्ग के लोग बड़े सौहार्द के साथ रहते हैं बल्कि पूरे प्रतापगढ़ में इसी तरह से लोग रहते हैं। यहां पर कोई गुंडा नहीं है और ना ही इस धरती के लोग किसी गुंडे को बर्दाश्त करते हैं।’

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए राजा भैया ने कहा कि हम लोग बहुत सक्षम और मजबूत हैं। यहां पर गुंडागर्दी जैसी कोई समस्या भी नहीं है। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के यूपी में आने को लेकर रिपोर्टर ने सवाल किया तो राजा भैया ने कहा कि एक मुस्लिम नेता के तौर पर उनकी पहचान लोगों के बीच में है। चुनाव में वह कितना प्रभाव डालेंगे। यह समय आने पर पता चलेगा।