उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधानसभा सीट से विधायक व जनसत्ता लोकतांत्रिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर अक्सर ही सवाल किया जाता है। इसी विषय पर एक चैनल के रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के करीब आने से अखिलेश आपसे दूर हो गए हैं? कुंडा के एमएलए ने इसका जवाब दिया।
समाचार चैनल न्यूज़ नेशन पर हुए इस इंटरव्यू के दौरान राजा भैया से रिपोर्टर ने सवाल किया कि योगी के करीब जाने से समाजवादी पार्टी (Samjwadi Party) को आप भा नहीं रहे हैं। जो अब आपको पहचान भी नहीं रही है? राजा भैया ने इसके जवाब में कहा – योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से बहुत करीबी तो नहीं कहेंगे लेकिन गोरखनाथ पीठ से हमारा परिवारिक संबंध बहुत पुराना है।
इस बीच हुई है यूपी सीएम से मुलाकात? : इस पर राजा भैया ने बताया कि 2 महीने पहले उनसे मुलाकात हुई थी। एक विधायक के तौर पर अपनी विधानसभा के काम के लिए उनके पास जाते हैं। राजा भैया ने यूपी सीएम की तारीफ करते हुए कहा कि वह विपक्ष के विधायकों को भी समय देते हैं। यह अच्छी बात है।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए राजा भैया ने कहा कि बहुत सारे विधायक अपने कामों का पुलिंदा लेकर मुख्यमंत्री के पास जाते हैं। जिनमें से कुछ काम होते हैं और कुछ नहीं होते हैं। उन्होंने अपने अनुभव के विषय पर कहा कि कुछ कामों के लिए आपको दोबारा भी जाना पड़ता है। मेरा संसदीय अनुभव है कि लगे रहने पर काम जरूर होता है। जानकारी के लिए बता दें कि इस इंटरव्यू के दौरान राजा भैया ने अपने दोनों बेटों की राजनीति को लेकर भी बात की थी।
राजा भैया के इंटरव्यू पर लोगों की प्रतिक्रिया : कुलदीप कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा कि राजा भैया को देखकर नहीं लगता कि वह बाहुबली छवि के नेता हैं। उनकी भाषा शैली भी बेहद गंभीर और स्पष्ट है। सूर्य त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने लिखा – कुंडा के विधायक के बारे में कोई कुछ भी कहे लेकिन प्रतापगढ़ को तो राजा भैया के नाम से ही जाना जाता है। अखिलेश यादव भी जब यहां आते होंगे तो उनको पता होगा कि राजा भैया के इलाके में जा रहे हैं।