उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के जरिए सत्ता में अपनी जगह बनाने के लिए जोर आजमाइश कर रहे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद से न्यूज़ 24 चैनल के इंटरव्यू के दौरान दलित हिंदू को लेकर सवाल पूछा गया था। उनसे कहा गया कि बीजेपी कहती है कि दलित हिंदू है। उनका स्टैंड है कि पहले हिंदू फिर जाति? आप इसके बारे में क्या सोचते हैं?

इसके जवाब में चंद्रशेखर आजाद ने कहा था कि दलित हिंदू नहीं है। चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दलितों के पैर धोते हैं और चुनाव के बाद ही उनकी खाल निकालते हैं। दलित की जाति क्या है? चंद्रशेखर ने कहा कि दलित की जाति दलित है। इसे संविधान ने शेड्यूल कास्ट में रखा है। एंकर ने पूछा था कि क्या आप अपने आपको हिंदू नहीं मानते?

चंद्रशेखर आजाद ने कहा था कि मैं अपने आप को दलित हिंदू नहीं मानता हूं। यह क्यों चर्चा कर रहे हैं कि पंजाब में दलित सीएम बनाया गया है। बीजेपी ही तो बता रही है कि हम दलित हैं हम हिंदू नहीं हैं। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए आजाद ने कहा था कि हमने इस व्यवस्था के कारण सदियों से मार खाई है। अपने अधिकारों से वंचित रहे हैं। बाबा साहब अंबेडकर चाहते तो हमारे लिए दूसरा देश बना देते लेकिन उन्होंने प्रण लिया था कि हम इसको ही सुधारेंगे।

यूपी विधानसभा चुनाव में आप अगर वोट कटवा साबित हुए तो क्या करेंगे? इस सवाल पर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने इस अंदाज में दिया था जवाब

एंकर ने जब उनसे पूछा कि आप पूजापाठ करते हैं तो इस पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा था कि अगर भगवान को ऐसे भक्तों की जरूरत पड़ गई है जो राम के नाम पर हत्या कर आते हैं तो मैं ऐसे भगवान को नहीं मानता हूं। जिन्होंने यह सृष्टि बनाई वह इतनी कमजोर है कि उनको ऐसे लोगों की जरूरत पड़ रही है। आपने कभी भगवान पर विश्वास नहीं किया या बाद में विश्वास हट गया? चंद्रशेखर आजाद ने बताया था कि जिस दिन काशीराम को सुन लिया, उसी दिन से इन सब से विश्वास हट गया।

एंकर ने कहा था कि सारे हिंदू तो बीजेपी के साथ चले गए। चंद्रशेखर आजाद ने जवाब दिया था, ” हमारे यहां सब रविदास जी को मानते हैं जिन्होंने कहा है कि मन चंगा तो कठौती में गंगा… अगर आपका मन साफ है तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। मैं अपनी व्यक्तिगत बात नहीं कर रहा हूं बल्कि अपने पूरे समाज की बात कर रहा हूं। अब वह दिन चले गए जब हमारे समाज को बरगला कर वोट ले लिया जाता था।