उत्तर प्रदेश की राजनीति में नेता प्रतिपक्ष व समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव एक बार फिर से खूब सक्रिय नजर आ रहे हैं। सदन से लेकर सड़क तक वह योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरने में लगे हुए हैं। उन्होंने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर पैदल मार्च भी निकाला। जिसे पुलिस ने आगे नहीं बढ़ने दिया। इन्हीं तमाम विषयों पर एक टीवी चैनल पर हो रही चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि अखिलेश यादव 2024 में पीएम पद के योग्य हैं। उनके इस बयान पर लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे।

एंकर ने पूछे ऐसे सवाल

‘न्यूज़ 24’ समाचार चैनल के कार्यक्रम ‘राष्ट्र की बात’ में हो रही चर्चा के दौरान एंकर मानक गुप्ता ने सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी से सवाल किया कि क्या अखिलेश यादव यूपी तक की राजनीति में सीमित रहेंगे या फिर राष्ट्रीय राजनीति में भी आगे बढ़ेंगे? इसके जवाब में सपा प्रवक्ता ने कहा कि सरकार को आवारा होने से बचाने के लिए सड़कों पर नारे लगना बेहद जरूरी है।

योगी आदित्यनाथ पर सपा प्रवक्ता ने साधा निशाना

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कि यूपी सीएम अराजकता की बात कर रहे हैं लेकिन इससे शांत प्रदर्शन नहीं हो सकता था। बीजेपी पर कटाक्ष कर उन्होंने कहा कि बम चलाने वाले प्रदर्शन बीजेपी द्वारा ही किए जाते हैं। इस दौरान उन्होंने बंगाल में हाल में हुए बीजेपी के प्रदर्शन का जिक्र भी किया। योगी आदित्यनाथ को समझना चाहिए कि उसे अनुशासनहीनता कहते हैं।

सपा प्रवक्ता ने अखिलेश यादव पर कही ऐसी बात

सपा प्रवक्ता ने इस दौरान कहा कि पिछले चुनाव की तुलना आने वाले अगले चुनाव से नहीं की जा सकती है। हर चुनाव में जनता के मुद्दे अलग होते हैं। लोकसभा 2024 की तैयारी को लेकर उन्होंने कहा कि जो भी नेता जनता के बीच जाएगा, वह मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई पीएम को बदलना है, अखिलेश यादव की 2024 में पीएम पद के उम्मीदवार हो सकते हैं। इसके साथ सपा प्रवक्ता ने कहा कि ममता बनर्जी और राहुल गांधी भी पीएम पद के लिए आ सकते हैं।

आए ऐसे कमेंट्स

कुलदीप सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि ऐसे तो मैं भी कह सकता हूं कि 2024 में मैं पीएम पद का उम्मीदवार योग्य हूं। कहना बड़ा आसान होता है और करना नामुमकिन। धनंजय वर्मा नाम के यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा – आप हम लोगों से मजाक कर रहे हैं? राघवेंद्र त्रिपाठी नाम की ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘तो नीतीश कुमार पीएम बन गए क्या?’ शाहिद नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि एक अनार, सौ बीमार।