नफरत फैलाने वाले बयान के जरिए माहौल खराब करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने बीजेपी से निष्कासित नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) और नवीन जिंदल (Naveen Jindal) के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है। वहीं AIMIM प्रमुख की ओर से कहा गया है कि उन्हें उनका साथ नहीं बताया गया है। इस विषय पर हो रही टीवी डिबेट (TV Debate) के दौरान कांग्रेस नेता आलोक शर्मा (Alok Sharma) ने बीजेपी (BJP) और ओवैसी पर हमला बोला।

कांग्रेस नेता ने अपनी बात की शुरुआत करते हुए डिबेट में कहा कि भड़काऊ भाषणों पर हो रही FIR के बीच बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर सिंह बग्गा सहित कई लोगों ने अपने पुराने डिलीट कर दिए हैं। उनका बुलडोजर ट्विटर पर कर रहा था, किस पर कार्रवाई करेगी? कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहा कि इन्होंने ओवैसी से कहा होगा, तुम हमारे भाई हो। धारा नहीं लगाएंगे, केवल FIR कर देंगे।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी ने सोचा होगा, अगर ओवैसी पर FIR नहीं करेंगे तो हिंदू मुसलमान वाला मसला आगे कैसे बढ़ेगा, इसी विषय पर आप जैसे लोग टीवी डिबेट कैसे करेंगे? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर उन्होंने कहा कि इन्हें इस पूरे विवाद पर गंभीरता के साथ कदम उठाना चाहिए। देश जिस तरह से गर्त में जा रहा है, वह चिंता का विषय है।

इस दौरान एंकर ने पूछा कि दिल्ली पुलिस द्वारा कहा जा रहा है, भड़काऊ भाषण देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करके एक संदेश दिया गया कि हम किसी को छोड़ेंगे नहीं? जवाब में आलोक शर्मा ने कहा कि अभी तक शमशान – कब्रिस्तान जैसे बयानों के जरिए माहौल खराब कर रहे लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई? उन्होंने यह भी कहा कि मोदी जी कपड़ों से लोगों को पहचान लेते हैं इसलिए दाढ़ी और टोपी वालों को देखकर बुलडोजर चलाया जा रहा है।

डिबेट पर लोगों के रिएक्शन : @mishrarajeev नाम के टि्वटर हैंडल से यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए कहा गया कि आलोक शर्मा का कोई रिश्तेदार यूपी में हो तो उसके घर पर बुलडोजर चलवा दीजिए। उसके बाद देखिए किया दादी टोपी वाली बात बोलते हैं या नहीं। राज कश्यप नाम की एक यूजर ने लिखा – बीजेपी के खिलाफ बोलने वाले लोग भी कुछ दिन बाद हार्दिक पटेल और ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह वहीं नजर आएंगे।