भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई थी। इसी विषय पर बात करते हुए एक न्यूज़ चैनल के एंकर द्वारा चंद्रशेखर आजाद से सवाल किया गया कि क्या प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) बीजेपी (BJP) में जा सकते हैं? आजाद ने इसका जवाब दिया।
दरअसल, एक निजी समाचार चैनल के एंकर ने आजाद से सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का जिक्र करते हुए पूछा कि क्या पिछले दो चुनावों की तरह इस बार के चुनाव के बाद भी अखिलेश यादव अपना कुनबा बचाने में नाकाम साबित हो रहे हैं? शिवपाल यादव और ओपी राजभर कि बीजेपी में जाने की चर्चा हो रही है। उसके बाद जयंत चौधरी आपके साथ दिखाई दे रहे हैं?
चंद्रशेखर आजाद ने इसके जवाब में कहा कि अखिलेश यादव के चुनाव में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं इस पर मैं क्या जवाब दे सकता हूं। अपनी हार के लिए वह स्वयं जिम्मेदार हैं क्योंकि यहां पर जो काम करेगा, वही आगे बढ़ेगा। किसी परिवार को संभाल के रखने की जिम्मेदारी किसी एक नेता की नहीं होती है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि उनके परिवार में इस तरह की रस्साकशी क्यों हो रही है। इस बारे में अखिलेश यादव ही सही तरीके से जानकारी दे सकते हैं।
आजाद ने आगे कहा कि मैं ना तो समाजवादी पार्टी (Samjawadi Party) का कार्यकर्ता हूं और ना ही मेरी इस पार्टी के साथ कोई बातचीत चल रही है। आजाद ने जानकारी दी कि 1 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच उनकी पार्टी हर विधानसभा में लगभग 100 बैठकें करेगी। बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आता जाता रहता है लेकिन समाज पर ध्यान देना होगा क्योंकि बीजेपी अच्छा काम नहीं कर रही है।
भीम आर्मी चीफ ने शिवपाल और ओपी राजभर पर पूछे गए सवाल के जवाब में दोबारा कहा कि किस का कुनबा टूटेगा और किसका बचेगा.. इसके बारे में मैं ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता हूं लेकिन जो काम करेगा, वह दिखाई देगा। उत्तर प्रदेश में बीजेपी की दोबारा सरकार आने के विषय पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा, ‘ योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने का कारण विपक्ष की नाकामी है।’