समाजवादी पार्टी प्रमुख व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जिन्ना बयान पर न्यूज़ 18 इंडिया के शो में डिबेट आयोजित की गई। इसमें बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव में कोई अंतर नहीं है।
उन्होंने कहा, सभी यह समझ चुके हैं कि अखिलेश ने जिन्ना का नाम किस कारण से लिया है। ऐसा ही कुछ मुलायम सिंह यादव ने भी कहा था। उन्होंने कहा था, अभी तो 16 राम भक्तों को मारा है, जरूरत पड़ती तो और को भी मारा जाता। उस समय भी जनता समझ रही थी।
पात्रा ने कहा, पहले दलगत और पारिवारिक राजनीति के कारण नेहरू जी को बड़ा बनाया गया और सरदार पटेल को छोटा रखा गया। अब जब बीजेपी ने सरदार पटेल का वास्तविक रूप देश के सामने रखा है तो अन्य पार्टियां बहती गंगा में हाथ धोने की तैयारी कर रही हैं।
संबित पात्रा ने कहा कि अगर ये सरदार पटेल का गुणगान करते तो एक वर्ग नाराज हो जाता। इसलिए उन्होंने अपने बयान में जिन्ना का तड़का लगा दिया। उन्हें डर था कि कहीं मेरा कोर वोटर नाराज न हो जाए।
पात्रा की बात पर सपा प्रवक्ता अजीज खान ने कहा, अखिलेश ने केवल जिन्ना की बात नहीं की थी। गौरतलब है कि अखिलेश यादव के इस बयान पर यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि अखिलेश को अखिलेश अली जिन्ना कहा जाए तो गलत नहीं होगा। समाजवादी पार्टी पूरी नमाजवादी पार्टी बन गई है। अखिलेश यादव ने देश के लिए बलिदान देने वालों का अपमान किया है।
