पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के विषय पर न्यूज़ 18 इंडिया चैनल पर हो रही एक डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला और कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत एक-दूसरे से उलझ गए। सुरेंद्र राजपूत ने गंगा की सफाई को लेकर सवाल उठाया तो शहजाद पूनावाला ने कहा कि गंगा मां इतनी साफ हो गई हैं कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी गंगाजल पी रही हैं।
पूनावाला ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह अपने आप को शिवभक्त बताते हैं लेकिन उनके बारे में उनको कोई जानकारी नहीं हैं। कांग्रेस प्रवक्ता जाकर उन्हें शंकर भगवान के बारे में बताएं। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि जहां तक गंगा की सफाई की बात है तो 2019 में प्रियंका गांधी ने गंगा जल का आचमन किया था।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पूनावाला ने कहा कि वह विदेशों में गई होंगी लेकिन उन्हें गंगा जी जैसा पानी कहीं नहीं मिला होगा। शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस प्रवक्ता से पूछा कि अगर आप हिंदुओं को लेकर चिंतित हैं तो पिछले 70 सालों में मंदिरों की सुध क्यों नहीं ली। आपने धार्मिक स्थलों की चिंता कभी भी नहीं की।
बीजेपी प्रवक्ता की बातों पर सुरेंद्र राजपूत ने कहा, ‘ आपको निजी हमले करने के लिए ही बीजेपी का प्रवक्ता बनाया गया है। आप लखनऊ आइए और मेरे साथ वाराणसी चलिए। आप गंगा का पानी पीजिएगा फिर आपको पता चल जाएगा। आप केवल प्रियंका गांधी और राहुल गांधी पर आरोप लगाकर आगे निकलना चाहते हैं। आप कभी ऐसी पार्टी को बचाते नजर आते थे।’
डिबेट के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। अनुराग सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा – कांग्रेस केवल पिछले 70 सालों से इफ़्तार पार्टी और मदरसे बनाने में व्यस्त थी। यूजर दीपक भटनागर लिखते हैं कि विपक्ष का मन मैला हो चुका है। पूजा करने में कैसी राजनीति, रात में अपने संसदीय क्षेत्र में घूमना क्या राजनीति होती है। एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा कि बीजेपी यूपी चुनाव जीतने के लिए यह सब करती दिख रही है। इन्हें महंगाई और बेरोजगारी से कोई मतलब नहीं है।