दीपावली के मौके पर पटाखे जलाने को लेकर दिल्ली समेत कई शहरों में प्रदूषण के लिहाज से प्रतिबंध लगा हुआ है। इतना ही नहीं, पटखा फोड़ने वालों पर जुर्माना भी लगाया जायेगा। इसी बीच भाजपा नेता ने वीडियो शेयर कर आरोप लगाया है कि केजरीवाल सरकार में मंत्री बनाये जाने के बाद राज कुमार आनंद के समर्थकों ने पटाखे फोड़े। वीडियो शेयर कर भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अरविंद केजरीवाल को घेरने की कोशिश की है।
भाजपा नेता उठाया सवाल
दिल्ली भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कुछ लोग पटाखे जलाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर बग्गा ने लिखा कि हिन्दू दिवाली पर पटाखे जलाते है तो प्रदूषण होगा, अरविंद केजरीवाल उन्हे जेल भेंजेंगे लेकिन केजरीवाल के मंत्री बनने की ख़ुशी में अगर पटाखे जलाए जाते हैं तो उसमें से ऑक्सिजन निकलेगा। केजरीवाल का हिन्दू विरोधी चेहरा आज फिर सामने आ गया, तुम्हे दिक़्क़त दीवाली से है पटाखो से नहीं!
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@pk_jhawar यूजर ने लिखा कि यह दिक्कत केवल इस पार्टी को नहीं बल्कि सभी पार्टियों को है। सभी खुशी के मौके पर आतिशबाजी से आक्सीजन मिलती है, केवल दिवाली पर छोङे गये पटाखों से प्रदूषण फैल जाता है। @BalyanBikram नाम के यूजर ने लिखा कि खुशियों में पटाखे नहीं फोड़ेंगे तो क्या फोडें? किसी दूसरे को खुश करने के लिए इतना जुल्म ठीक नहीं। लोगों को इतना मत बांटो, मिलजुल कर रहने दो।
@Bae__rojgar यूजर ने लिखा कि पर मुझे समझ नहीं आ रहा कि दिल्ली पुलिस कबसे केजरीवाल के अंडर आ गयी? केजरीवाल कैसे किसी को गिरफ्तार करवा पाएंगे? एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा है कि दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री ने समाज के कल्याण के उद्देश्य से पटाखे फोड़े हैं। मंत्री बनने की खुशी में पटाखों को ढोल नगाड़ों के साथ जला कर उसका बहिष्कार किया है और प्रदूषण कम करने का संदेश दिया। इसकी वजह से प्रदूषण में भारी कमी आई है।
बता दें कि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने जानकारी दी है कि राजधानी में कोई भी शख्स पटाखे फोड़ता पाया गया तो उस पर 200 रुपये का जुर्माना लगेगा, वहीं उसे 6 महीने जेल में भी काटने पड़ सकते हैं। इतना ही नहीं, जो भी पटाखों की स्टोरेज करेगा, उनकी बिक्री करेगा उन पर भी 5000 रुपये तक का जुर्माना और तीन साल की जेल होगी। इसी बीच आप नेता को दिल्ली सरकार में मंत्री बनाये जाने के बाद पटाखे फोड़ने का वीडियो शेयर भाजपा नेता ने सवाल उठाया है।
