Mala Wali Viral Photo: महाकुंभ में आई माला वाली मोनालिसा जिसने इंटरनेट पर अपनी खूबसूरती और मासूमियत से कारण तहलका मचा दिया था का फोटो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल फोटो में मोनालिसा मोडर्न लुक में दिख रही है। तस्वीर जो संभवतः किसी मेकअप स्टूडियो का है, उसने मोनालिसा फुल मेकअप में दिख रही है।

नए अवतार को देख कर चौंके यूजर्स

वायरल फोटो में मोनालिसा के साथ उसकी मेकअप आर्टिस्ट भी दिख रही है, जो उसकी हेयरस्टालिंग कर रही है। वायरल फोटो ने बड़ी संख्या में यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है। मोनालिसा को नए अवतार को देख कर सोशल मीडिया यूजर्स दो धड़ों में बंट गए हैं। एक धड़ा नए लुक की तारीफ कर रहा है, जबकि अन्य उसकी सादगी को ही बेहतरीन बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें – ‘कुछ लोगों ने…’, Viral माला वाली के लिए खूबसूरती बन गई आफत! मोनालिसा ने CM योगी से मांगी सुरक्षा

वायरल फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “सादी चीजें सादी होती हैं, इसलिए ज्यादा अच्छी लगती हैं। उनसे उनके अच्छे लगने का मुख्य कारण नहीं छीनना चाहिए।” दूसरे ने लिखा, “कुछ भी कहो सुंदर तो वो पहले से ही है…।” तीसरे ने लिखा, “ख़ूबसूरती किसी मेकअप की मोहताज़ नहीं होती।”

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “बिना मेकओवर के नेचुरल ज्यादा खुबसूरत मासूम लग रही है….उम्मीद है कि यह मीडिया फेम उसकी जिंदगी खराब नहीं करेगा।”

गौरतलब है कि महाकुंभ में मध्य प्रदेश के इंदौर से माला बेचने आई माला वाली इस लड़की के वीडियोज ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। मोनालिसा नाम की सांवले रंग की ये लड़की इतनी खूबसूरत है कि हर कोई उसकी खूबसूरती का कायल हो गया है। मोनालिसा की खूबसूरती में उसकी चमकीली आंखें और रौशन मुस्कान चार चांद लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें – झील जैसी आंखें…, महाकुंभ में आई इस ‘माला वाली’ की खूबसूरती के कायल हुए लोग, सेल्फी के लिए घूम रहे पीछे

यूट्यूबर उनके पीछे-पीछे बातचीत को भाग रहे

मोनालिसा जो साधु-संतों या आम जनों को माला बेचकर अपनी जीविका कमाती है, महाकुंभ में चर्चा का विषय बनी हुई है। स्थानीय यूट्यूबर उनके पीछे-पीछे बातचीत को भाग रहे हैं। जबकि आम लोग भी उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं। 16 वर्षीय मोनालिसा से इसका कारण पूछने पर वो बड़े भोलेपन से कहती हैं कि वो वायरल हैं इसलिए लोग उनके साथ फोटो लेना चाह रहे हैं। हालांकि, वो इस कारण काफी परेशान हो गईं। आखिरकार उनके पिता ने उन्हें वापस इंदौर भेज दिया।

मोनालिसा ने न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान दावा किया कि उसकी जान को खतरा है। उसने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उसने बातचीत के दौरान ये तक कहा था कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मेले में भीड़ का दबाव बढ़ गया है। इस वजह से वो महाकुंभ छोड़ने की तैयारी में है।