Woman Juggler Viral Video: महिलाओं को उनके मल्टीटास्किंग होने के लिए जाना जाता है। महिलाएं एक साथ कई काम कर सकती हैं। घर, करियर, बच्चा… वो एक साथ सभी की जिम्मेदारियों के बीच सामंजस्य बनाकर चल सकती हैं। इस सब के साथ-साथ वो अपनी हॉबीज भी कंटिन्यू रख सकती हैं।

गोद में बच्चा लेकर करतब करते दिख रही महिला

हालांकि, ऐसा कहा जाता है कि बच्चे होने के बाद महिलाओं को अपनी हॉबीज को दरकिनार करना पड़ता है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर ये नहीं लग रहा। इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया वीडियो एक महिला का है, जिसमें वो गोद में बच्चा लेकर करतब करते दिख रही है।

यह भी पढ़ें – तेरा मेरा साथ रहे…, हॉस्पिटल से वापस आए पति का आरती उतार कर किया वेलकम, बुजुर्ग दंपति का VIRAL VIDEO देख हो जाएंगे भावुक

वीडियो में महिला को दो बोटल जिसके मुंह पर आग लगी हुई है से Juggling करते दिखाया गया है। वीडियो में महिला रिपब्लिक डे स्पेशल ड्रेस में दिख रही है। उसकी गोद में एक बच्चा है, जिसके तिरंगा पकड़ रहा है। जबकि दूसरे हाथ से वो केसरिया और सफेद रंग के बोतल से जगलिंग कर रही है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो जिसे गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुभकामनाओं के साथ पोस्ट किया गया था, देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। इंस्टा यूजर्स कमेंट सेक्शन में महिला की जमकर तारीफ करते दिख रहे हैं। जबकि कुछ बच्चे को गोद में लेकर कर्तब दिखाने को लेकर चिंतित दिख रहे हैं। उन्होंने महिला से ऐसा नहीं करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें – ‘दौड़-दौड़ कर मार रही…’, महिला ने कैब ड्राइवर पर किया हमला, फ्लाइट छूट जाने की वजह से थी गुस्सा, Viral Video

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “एक हाथ से बच्चा और दूसरे हाथ से करतब दिखाना वाकई बहुत अच्छी प्रतिभा है।” दूसरे ने लिखा, “मैं आपके टैलेंट का सम्मान करता हूं, लेकिन प्लीज बच्चे को इसमें शामिल न करें! इस रील-फोकस्ड पीढ़ी में, कई बेवकूफ शख्स व्यूज और लाइक्स के लिए अपने बच्चों को खतरे में डाल सकते हैं।” तीसरे ने लिखा, “नारी शक्ति को दर्शाता वीडियो। एक नारी घर बच्चे के साथ जीवन भी चला सकती है।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है, सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक तुझ में जान है।”