जूड़ा-चोटी में गूथ लिए पटाखे, ‘दिलावी स्पेशल’ हेयर स्टाइल देख छूट गई नेटिजेन्स की हंसी, कहा – आग लगा दी भाई आग
त्योहार चाहे कोई भी हो उससे संबंधित कंटेंट से सोशल मीडिया गुलजार रहता है। फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टा समेत अन्य सोशल मीडिया एप्स पर त्योहार से जुड़े वीडियो, पोस्ट, रील्स की भरमार रहती है। कुछ कंटेंट ऐसे होते हैं जिन्हें देख कर हम इंस्पायर हो जाते हैं। त्योहारों में उसे ट्राय करते हैं। हालांकि, कुछ ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर हंसी छूट जाती है।
दिवाली स्पेशल हेयर स्टाइल देख छूट गई हंसी
दिवाली के अवसर पर ऐसे ही कुछ कंटेंट वायरल हो रहे हैं। कंटेंट हेयरस्टाइल से जुड़े हुए हैं। वीडियो में दिख रहा कि हेयर स्टालिस्ट ने दिवाली के लिए स्पेशल हेयर स्टाइल ईजाद की है। हालांकि, पटाखे का इस्तेमाल कर किया गया ये स्टाइल इतना फनी है कि उसे देख कर लोगों की हंसी छूट जा रही है।
एक वायरल रील में दिख रहा है कि महिला ने हाई बन बनाया हुआ है। लेकिन बन में कोई फूल नहीं बल्की चकरी, बॉम और फुलझड़ी गूथ रखी है। वहीं, एक अन्य रील में दिख रहा है कि महिला ने लंबी चोटी बनाई है और उसमें एक दो नहीं कई सारी चकरी पिन कर लिया है। वहीं, उसने रॉकेट, लड़ी और बॉम भी अपने सिर के ऊपर सजा रखा है।
नेटिजेन्स ने किए मजेदार कमेंट
दिवाली से पहले इन रील्स ने बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर अनिता महातरे और सुहानी मेकअप स्टूडियो नाम के हैंडल से शेयर किया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “आग लगा दी भाई आग”। दूसरे ने लिखा, “मैडम किसा ने अगर गलती से भी माचिस लगा दी तो गंजी हो जाओगी।” वहीं, तीसरे ने लिखा, “किसी के पास माचिस वाचिस है क्या”।
वहीं, एक अन्य यूजन ने लिखा, “मंगल ग्रह के दौरे की तैयारी हो रही है।”
