अमेरिकी पॉपस्टार रिहाना समेत कुछ अन्य अंतर्राष्ट्रीय शख्सियतों द्वारा भारत में चल रहे किसान आंदोलन पर किये गए ट्वीट से हंगामा मचा हुआ है। सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक में इन ट्वीट्स पर बहस छिड़ी हुई है। इस बहस में देश की मशहूर सेलेब्स भी कूद पड़े।
भारत रत्न सचिन तेंदुलकर से लेकर अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे कलाकार किसान आंदोलन को भारत का आंतरिक मसला बताते हुए उन ट्वीट्स को खारिज कर रहे हैं। इन सेलेब्स का कहना है कि ये भारत के अंदर की बात है, बाहर के लोगों का दखल मंजूर नहीं किया जाएगा। इन सेलेब्स पर वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने तंज कसते हुए लिखा है कि लोकतंत्र भीतर पहनने वाला बनियान नहीं है जो अंदर की बात है।
रवीश कुमार ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा- समाचार का मतलब ही होता है अंदर की ख़बर को बाहर लाना। न कि बाहर आ चुकी ख़बर को अंदर कर देना। जब किसान आंदोलन की ख़बर CNN की वेबसाइट पर छप गई थी तो ज़ाहिर है दुनिया भर के पाठकों ने पढ़ी होगी। न्यूयार्क टाइम्स और वाशिंगटन पोस्ट में भी छपी है। हमारे फिल्म कलाकारों और खिलाड़ियों ने एक काम अच्छा किया। वाशिंगटन पोस्ट, न्यूयार्क टाइम्स और CNN को नहीं धिक्कारा कि आप भारत की ख़बरें न दिखाएं और न छापें क्योंकि इससे अंदर की बात बाहर चली जाती है। इस दलील से तो भारतीय न्यूज़ वेबसाइट को भी अमरीका लंदन के लिए बंद कर देनी चाहिए ताकि किसी को पता न चले। हम सब गाते रहें कि अंदर अंदर बात चली है पता चला है। चड्ढी पहन कर फूल खिला है।
रवीश कुमार ने आगे लिखा- खुद ये फिल्म कलाकार और खिलाड़ी अंदर की बात पर चुप रहते हैं लेकिन पॉप स्टार रिहाना ने किसान आंदोलन पर छपी ख़बर को ट्विट कर दिया तो सब कहते हैं कि ये अंदर की बात है। लक्स विनस ने अपने बनियान के लिए टैगलाइन बनाई थी कि ये अंदर की बात है। अपना लक पहन कर चलो। पॉप स्टार रिहाना के एक ट्विट से सरकार इतनी हिल गई कि कई खिलाड़ी और कलाकार बोलने आ गए कि ये अंदर की बात है। वो भी इस तरह से बोलने लगे कि जैसे किसी और का लक्स पहन कर आ गए हों।
रवीश कुमार ने ये भी लिखा कि लोकतंत्र भीतर पहनने वाला बनियान नहीं है कि जब मर्ज़ी कह दिया अंदर की बात है। लोकतंत्र बाहर पहनने वाली सफेद कमीज़ है। लोकतांत्रिक भावना सिर्फ अपने देश के लिए नहीं होती है, दूसरे देशों के लिए भी महसूस की जाती है। लोकतंत्र में यकीन रखने वाला नागरिक सच्चे अर्थों में ग्लोबल नागरिक होता है।
रवीश कुमार का यह पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट पर यूजर्स की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। तमाम यूजर्स रवीश कुमार की बातों से सहमति जताते हुए लिख रहे हैं कि आज तक इन सेलेब्स ने अपने किसानों के लिए एक शब्द नहीं कहा लेकिन जैसे ही रिहाना का ट्वीट आया सब सरकार के बचाव में खड़े हो गए। वहीं कुछ यूजर्स रिहाना के ट्वीट को साजिश बताते हुए रवीश कुमार को ट्रोल कर रहे हैं।

