देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ पंजाब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को चंडीगढ़ में प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं के बीच पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने एक ऐसी बात कही की पंजाब यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष विरेंद्र ढिल्लों उन पर भड़क गए। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग मजे लेते हुए कमेंट करने लगे।

प्रदर्शन के दौरान क्या हुआ? : नवजोत सिंह सिद्धू के साथ कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने संबोधन में कहा कि पंजाब कांग्रेस में ही कुछ लोग बेईमान नेता हैं, जिनके घर से पैसे मिले हैं। सिद्धू के इस बयान पर विरेंद्र ढिल्लों ने भड़कते हुए कहा, ‘तुम ड्रामा कर रहे हो, अगर हिम्मत है तो नाम लेकर बोलो।’ जिसके बाद दोनों ही नेताओं के समर्थक अपने-अपने नेता के लिए ताली बजाने लगे।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं : राजेश पांडे नाम के एक टि्वटर हैंडल से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को टैग करते हुए सवाल किया गया कि आप ऐसे नेता को बाहर का रास्ता क्यों नहीं दिखाते हो। अभी और कुछ खराब होने का इंतजार कर रहे हैं क्या? नसीब नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा – जय हो सिद्धू की।

विनीत नाम के एक यूजर लिखते हैं – इनका अलग ही सीन चल रहा है। नितिन कुमार नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट आया कि जब इनके अपने नेता ही सही से नहीं चल पा रहे हैं तो कार्यकर्ताओं को कैसे आगे करेंगे। शालू नाम की एक यूजर लिखती हैं, ‘ चुनाव हारने के बाद भी चन्नी पर अटैक करने से पीछे नहीं हो रहे हैं। अरे भाई कम से कम महंगाई के मुद्दे पर तो एक हो जाओ।’ कुलदीप शर्मा ने लिखा – इनका अलग ही ड्रामा चल रहा है।

गुरविंदर सिंह नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि कांग्रेस पार्टी क्लेश की राजधानी हो गई है। इनकी लड़ाई के चर्चे तो पंजाब में हर एक की जुबान पर है। ए जे नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – लगता है पंजाब में 18 सीट भी नहीं हजम हो रही है। ये इस तरह से भाजपाइयों से सामना करेंगे। नितिन कुमार ने लिखा कि सिद्धू तो किसी भी पार्टी में काम करने लायक नहीं है क्योंकि जहां भी जाते हैं पार्टी का सत्यानाश ही कर देते हैं।