केरल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक घायल व्यक्ति की मदद अपना काफिला रोककर किया। उन्होंने गाड़ी से उतर कर काफिले के साथ चल रही एंबुलेंस से घायल शख्स को अस्पताल पहुंचाया। राहुल गांधी के वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं। कुछ न्यूज़ चैनल के एंकरों ने भी राहुल गांधी की तारीफ की तो यूजर्स मजे लेने लगे।

इन पत्रकारों ने की तारीफ : एंकर सुशांत सिन्हा ने वायरल वीडियो पर लिखा कि बहुत बढ़िया राहुल गांधी जी। पत्रकार पल्लवी जोशी ने भी वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी की तारीफ की है। पत्रकार अमिश देवगन ने राहुल गांधी के काम को सराहनीय बताया। वहीं एंकर नाविका कुमार ने लिखा कि राहुल गांधी ने अच्छा काम किया है। अच्छे नागरिक, अच्छे नेता।

कांग्रेस नेताओं ने यूं ली चुटकी : कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया – भय बिन होए न प्रीति। कांग्रेस यूथ अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने इस पर चुटकी लेते हुए लिखा – सुप्रभात, सब चंगा सी? वहीं उन्होंने नाविका कुमार के ट्वीट पर सवाल किया कि सब ठीक है? कांग्रेस राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कमेंट किया – विनय न मानत जलधि जड़, गए तीन दिन बीति। बोले राम सकोप तब, भय बिनु होइ न प्रीति।

आम यूजर्स के कमेंट : पुरुषोत्तम अग्रवाल नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि हंसते हंसते पागल हो जाने का इमोजी कैसे बनता है। इन पर तो जयराम रमेश और पवन खेड़ा की टीम ने कुछ भी नहीं किया, वैसे ही इतनी जोर से बोल गईं। प्रशांत टंडन नाम के एक यूजर ने लिखा कि इनका शायद यह मानना है कि इनका करियर नरेंद्र मोदी से ज्यादा लंबा जाएगा। अभिनव नाम के एक यूज़र ने सवाल किया कि अकाउंट हैक हो गया है क्या?

Also Read
इन भाई साहब को देश का पीएम बनना है – राहुल गांधी के भाषण पर सुशांत सिन्हा ने यूं कसा तंज, लोग भी कर रहें हैं ऐसे कमेंट्स

सूरज त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा – आज सूरज पूरब की जगह पश्चिम से कैसे निकल आया है? सूर्य मणि त्रिपाठी लिखते हैं कि अरे भाई किस बात से आप लोग इतना डर गए हैं? प्रणव नाम के एक यूजर लिखते हैं – इन लोगों के ट्वीट देखकर हंसी रुक नहीं रही है। अंकिता त्रिपाठी नाम की एक यूजर कमेंट करती हैं, ‘ भाई अकाउंट कोई और चलाने लगा है क्या? ऐसा पहले तो कभी नहीं हुआ था।’