सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) की हाल में ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shha) और कई बीजेपी नेताओं के साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसके बाद से ही यह चर्चा होने लगी कि राजभर बीजेपी में जा सकते हैं। इसी को लेकर ओमप्रकाश राजभर से एक टीवी चैनल के इंटरव्यू में सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया।

एनबीटी समाचार चैनल से बातचीत के दौरान रिपोर्टर द्वारा ओपी राजभर से बीजेपी नेताओं के साथ वायरल होने वाली तस्वीर को लेकर पूछा गया कि इसके पीछे का कारण क्या है? ओपी राजभर ने इसके जवाब में कहा, ‘ उत्तर प्रदेश की सियासत में ओपी राजभर पूरी चुनाव की धुरी बना हुआ था, मेरे प्रभाव के कारण इस तरह की चीजें हो रही हैं।’

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि लोग इधर – उधर लगे हुए है लेकिन ओमप्रकाश राजभर एकदम टाइट खड़े हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के गठबंधन के नतीजों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में हम बहुत कम वोटों से हारे हैं, वहां पर काम शुरू कर दिया है। उस जगह काम करने की वजह से हम लोकसभा में एक अच्छी ताकत के रूप में उभर कर आएंगे।

अखिलेश यादव और आरएलडी के साथ गठबंधन को लेकर पूछे गए एक सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा, ‘अभी कोई चुनाव तो है नहीं, मजबूती के साथ हम लोग गठबंधन को ठीक कर रहे हैं। 24 में आप देखिएगा.. 2022 का ही रिजल्ट देखिए। हम लोग मात्र 5 लाख वोट से सरकार बनाने से चूक गए। वहीं शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच हुई तनातनी पर उन्होंने कहा कि परिवार का मामला है, अब ठीक हो गया है।

रिपोर्टर द्वारा उनसे सवाल किया गया कि चुनाव के बाद मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) पर कोई बयान नहीं दे रहे हैं? इस सवाल पर ओपी राजभर ने सख्त लहजे में कहा कि क्यों नहीं दे रहे हैं? उनके बेटे को चुनाव जितवा दिया है। मऊ विधानसभा में उन्हें चुनाव जिताने के बाद आपको इससे बड़ा सबूत क्या देंगे। उत्तर प्रदेश सरकार पर महंगाई को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि हिम्मत है तो टैक्स कम करके दिखाओ।