सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर अक्सर ही हमला बोलते नजर आते हैं। एक टीवी चैनल से बात कर रहे ओपी राजभर से जब योगी आदित्यनाथ की बुलडोजर वाली कार्रवाई पर सवाल किया गया तो वह भड़क गए। उन्होंने कहा कि गरीब पर बुलडोजर चलाकर तोप मार लिया है।

दरअसल, ओपी राजभर एनबीटी चैनल से बात कर रहे थे। इस दौरान उनसे पत्रकार द्वारा सवाल किया गया, ‘ चुनाव के बाद योगी आदित्यनाथ ने बुलडोजर वाली कार्रवाई शुरू कर दी है?’ इसके जवाब में ओपी राजभर ने कहा कि इस सरकार में जाति देख कर अपराधियों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि जाति के नाम पर चलाना बंद करो। सभी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करो नहीं तो उंगली उठती रहेगी।

उन्होंने भड़कते हुए कहा कि केवल ओपी राजभर ही नहीं बल्कि हजार लोग इस पर सवाल उठाएंगे। किसी जाति को चिन्हित करके बुलडोजर चलाने का काम ना किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने चिल्लाते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ कह रहे हैं कि गरीबों के ऊपर बुलडोजर नहीं चलेगा, तो क्या पहले गरीबों के ऊपर अत्याचार करते थे?

नोएडा में गन्ने का जूस बेचने वाले एक दुकानदार की मशीन पर गाड़ी चलाई जाने का जिक्र करते हुए ओपी राजभर ने कहा, ‘ गन्ना का टाटा बिरला, अंबानी और सिंघानिया बेचते हैं क्या? इस तरह का काम गरीब लोग ही करते हैं। उसकी मशीन बुलडोजर पर लाद कर बहुत तो मार दिए।’ उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकी किरकिरी पूरे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हो रही है।

महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए ओपी राजभर ने कहा, ‘ महंगाई पर चर्चा करेंगे कि केवल बुलडोजर पर ही बात करते रहेंगे। नीबू 10 रुपए का केवल एक मिल रहा है, इस पर चर्चा क्यों नहीं की जा रही है।’ यूपी चुनाव के नतीजों की बात करते हुए ओपी राजभर ने कहा कि थोड़ी सी हम लोगों से चूक हो गई है तो यह हर मुद्दे पर हावी होंगे।