ग्रैमी पुरस्कार विजेता संगीतकार रिकी केज ने भारत के राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ का एक वीडियो शेयर किया। स्वतंत्रता दिवस पर पहले रिकी केज द्वारा शेयर किए गये राष्ट्रगान को देखकर प्रधानमंत्री मोदी समेत तमाम नेता तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। पीएम मोदी ने कहा कि यह हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा।

क्या है वीडियो में?

लंदन के फेमस एबी रोड स्टूडियो में सबसे ऑर्केस्ट्रा के साथ भारतीय राष्ट्र्गान ‘जन गण मन’ रिकॉर्ड किया गया। रिकी केज ने दावा किया कि यह भारत के राष्ट्रगान को रिकॉर्ड करने वाला अब तक का सबसे बड़ा ऑर्केस्ट्रा था। रिकी केज द्वारा शेयर किये गये वीडियो को देखकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी प्रभावित हो गए।

रिकी केज ने वीडियो शेयर कर कही ये बात

तीन बार के ग्रैमी पुरस्कार विजेता केज ने रोंगटे खड़े कर देने वाले 1:02 मिनट के वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा, “कुछ दिन पहले, मैंने लंदन के प्रसिद्ध एबी रोड स्टूडियो में भारत के राष्ट्रगान की प्रस्तुति के लिए 100-पीस ब्रिटिश ऑर्केस्ट्रा, द रॉयल फिलहारमोनिक ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया था। यह भारत के राष्ट्रगान को रिकॉर्ड करने वाला अब तक का सबसे बड़ा ऑर्केस्ट्रा है और यह शानदार है। अंत में “जय हे” ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए।”

प्रधानमंत्री ने कहा- हर भारतीय को करेगा गौरवान्वित

प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ”अद्भुत। यह निश्चित रूप से हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा।” वहीं कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी वीडियो शेयर कर लिखा, “यह स्वतंत्रता दिवस मनाने का एक अद्भुत उत्तर-औपनिवेशिक तरीका था।”

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने लिखा, “एक समय था जब अंग्रेजों ने राष्ट्रगान गाने और राष्ट्रीय ध्वज फहराने की हिम्मत करने वाले किसी भी भारतीय पर प्रतिबंध लगा दिया था और उन्हें जेल में डाल दिया था। जैसे ही हम आज़ादी के अमृतकाल में प्रवेश करते हैं, रॉयल फिलहारमोनिक ऑर्केस्ट्रा, एक 100 टुकड़ों वाला ब्रिटिश ऑर्केस्ट्रा, हमारा राष्ट्रगान प्रस्तुत करता है, जिसका संचालन एक भारतीय, बेहद प्रतिभाशाली श्री रिकी केज जी द्वारा किया गया। यह हमारे राष्ट्र के लिए आने वाले गौरवशाली दिनों का अग्रदूत है।”

@MaryMillben नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘बहुत शानदार! अब ये सुनकर तो मेरे रोंगटे खड़े हो गये, कमाल है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘जिस तरह इसे प्रस्तुत किया गया, वाकई रोमांच पैदा करना वाला है, आपका बहुत बहुत धन्यवाद।’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा , ‘जन गण मन’ के इस संस्करण को सुनकर वाकई लोगों के रोंगटे खड़े हो जायेंगे। राष्ट्रगान को सम्मान देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।