लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। सरकार और विपक्ष गठबंधन I.N.D.I.A. एक-दूसरे पर हमलावर हैं। राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने रविवार 3 फरवरी 2024 को बिहार की राजधानी पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने प्रधानमंत्री के परिवार न होने का मामला उठाया। इसके बाद सोमवार 4 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री मोदी ने एक रैली में ‘मैं हूं मोदी परिवार’ का नारा दिया।
इसके बाद भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ‘मोदी का परिवार’ जोड़ दिया। इस बीच, टीवी जर्नलिस्ट रूबिका लियाकत ने भी इस मामले पर टिप्पणी की। उन्होंने X पर लिखा, ‘लालू प्रसाद यादव के निजी हमले के बाद बीजेपी के तमाम दिग्गजों ने अपने प्रोफाइल में जोड़ा। ‘मोदी का परिवार।’ राजनीति में इसे नहले पर दहला कहते हैं।’
रूबिका लियाकत का यह थोड़ी ही देर में वायरल हो गया। तीन घंटे के भीतर इस पर 5 लाख से ज्यादा व्यूज और हजारों कमेंट्स आ चुके थे। इसमें बहुत से लोगों ने अपने रिट्वीट में ललित मोदी या नीरव मोदी के नाम लिए। इन यूजर्स ने ललित मोदी और नीरव मोदी को ‘मोदी का परिवार’ नाम से संबोधित किया, जबकि कुछ ने इसे मैं भी चौकीदार के बाद नया जुमला करार दिया।
लोगों ने किए कुछ इस तरह के कमेंट्स
@VillageFarmer04 ने लिखा, ‘मैं भी चौकीदार के बाद नया जुमला।’ @kuldeepyadavsp_ ने लिखा, ‘मतलब भाजपा और गोदी मीडिया डर गईं हैं। कल की रैली देख नींद नहीं आना स्वाभाविक है।’ @kumardhruv1234 ने लिखा, ‘चौकीदार के बाद पेश है, मोदी का परिवार।’ @Neerajptl96 ने लिखा, ‘परिवार का दर्द जो जानते हैं वो किसी का घर नहीं उजाड़ते, मासूम लोगों के घर बुलडोजर नही चलाते।’
हालांकि, कुछ लोगों ने मोदी सरकार के समर्थन में भी पोस्ट की। @ITI0099 ने लिखा, ‘मोदी का परिवार’ मैं भी हूं मोदी का परिवार। पूरा देश है मोदी जी का परिवार। @preetijat2 ने लिखा, ‘हम सभी हैं मोदी जी के परिवार।’