प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर कहां की भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई राष्ट्रीय राजनीति में एक नया ध्रुवीकरण कर रही है लेकिन कुछ राजनीतिक दल खुलेआम भ्रष्टाचारियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उनके इस बयान पर यूजर्स भी कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

पीएम मोदी ने विपक्ष पर यूं साधा निशाना

प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजनीति में नया ध्रुवीकरण हुआ है और देश के लोग यह सब देख रहे हैं और इसके गवाह है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि राज्य में लोग भाजपा की ओर नई उम्मीदों के साथ देख रहे हैं, उन्हें इस बात का एहसास हो गया है कि भाजपा ही देश और राज्य में बदलाव ला सकती है। किसके साथ पीएम की ओर से कहा गया कि भ्रष्टाचार विकास की राह में सबसे बड़ी बाधा के साथ युवाओं के हितों के खिलाफ है। भारत और केरल के लोगों को ऐसे समूह के खिलाफ सतर्क रहना होगा।

पीएम मोदी के बयान पर नीतीश कुमार ने किया पलटवार

प्रधानमंत्री के बयान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पलटवार किया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों ने नीतीश कुमार से पीएम मोदी द्वारा दिए गए बयान पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि केंद्र में कोई कुछ भी बोलता है, हम उस पर ध्यान नहीं देते हैं। कहां कोई भ्रष्टाचारियों को बचा रहा, निश्चिंत रहिए। यहां कोई भ्रष्टाचारियों को नहीं बचाएगा। खुद ही सोचना चाहिए भ्रष्टाचारियों को बचाने का, यहां पर तो हम भ्रष्टाचारियों को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

आम लोगों की प्रतिक्रियाएं

मोहित नाम के एक ट्विटर यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा – इनकी पार्टी में सारे कांग्रेस के लोग हैं, जिन पर कभी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था और आज सब साफ छवि वाले हैं। प्रमोद कुमार नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि बीजेपी ज्वाइन करने वाले भ्रष्टाचारियों पर भी कुछ बोल दो नरेंद्र मोदी जी, जो विधायक खरीद कर सरकार बना रहे हो। उस पर भी आंखें खोल दीजिए। वसीम नाम के यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि बिल्कुल सही कहा आपने, भ्रष्टाचारियों को पार्टी में बुलाकर बीजेपी गलत कर रही है।

पवन कुमार नाम के ट्विटर यूजर द्वारा कमेंट किया गया कि एक बार ईडी और सीबीआई को भाजपा नेता के घर भी भेज दो। महादेव नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया – गुजरात दंगों की सारी फाइल बंद हो जाना और गुजरात के पोर्ट पर बड़े लेवल पर ड्रग पकड़ा जाना। इन सब को कौन बचाने में लगा हुआ है? सुमित अरोरा नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि हो सकता है कि विपक्षी दलों के लोगों ने भ्रष्टाचार किया हो लेकिन अब आपकी पार्टी के लोगों को भ्रष्टाचार करने लगे हैं।