बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री 5 अगस्त को छिंदवाड़ा पहुंचे, जहां मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने धीरेंद्र शास्त्री का एयरपोर्ट पर स्वागत किया। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री विशेष हवाई जहाज से इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर पहुंचे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। हालांकि अब नकुलनाथ को लोग सोशल मीडिया तरह-तरह की सलाह दे रहे हैं।
छिंदवाड़ा पहुंचे आचार्य धीरेंद्र शास्त्री
जानकारी के अनुसार, 7 अगस्त तक धीरेंद्र शास्त्री की कथा सिमरिया हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित होगी। बताया जा रहा है कि इस कथा का अयोजन नकुलनाथ की देखरेख में ही हो रहा है। धीरेंद्र शास्त्री के स्वागत में खड़े नकुलनाथ समेत कांग्रेस नेताओं का वीडियो भी सामने आया है, जिस पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
स्वागत करने पहुंचे नकुल नाथ, कही ये बात
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के स्वागत का वीडियो शेयर कर नकुलनाथ ने लिखा है, “परम पूज्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी (श्री बागेश्वर धाम सरकार) का छिन्दवाड़ा हवाई पट्टी पर स्वागत किया। हमारा सौभाग्य है छिन्दवाड़ा की पावन भूमि पर आपके चरण स्पर्श हुए गुरुदेव।” इस पर तमाम लोग नकुलनाथ को सलाह दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर लोग जता रहे नाराजगी
प्रभात दुबे नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “यही सब करना है तो इस सब कामों की प्रिंसिपल पार्टी भाजपा को ही क्यों न वोट दे दें? जेरॉक्स क्यों चुनना जब ओरिजिनल है।” एक अन्य ने पूछा, “तो क्या कांग्रेस के लोग भारत हिंदू राष्ट्र की मांग का भी समर्थन करेंगे?” पवन ने लिखा, “सच्चे और देशभक्त लोग ऐसे लोगों से दूर भागते हैं तो कृपया करके देश की आशाओं पर पानी ना फेरें नकुल नाथ जी। अगर ऐसी ही घटिया राजनीति करनी है तो BJP का द्वार खुला है, जा सकते हो”
एक अन्य ने लिखा, “ऐसे बाबाओं से दूर रहो नहीं तो भाजपा ज्वाइन कर लो।” साहिद अंसारी ने लिखा, “कांग्रेस में हमेशा से एक गुट संघ का रहा है इसलिए सबसे ज्यादा राज देश में करने के बाद भी आरएसएस जैसे संघटन इस देश में फल फूलते आए हैं।” संजय नाम एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “आप मजबूर कर रहें है लोगों को कांग्रेस के खिलाफ जाने के लिए। पता नहीं इस नौटंकी से कांग्रेस को कितनी एक्स्ट्रा सीट मिलेगी।”
बता दें कि आचार्य धीरेंद्र शास्त्री को लेकर काफी विवाद हो चुका है, कहीं कांग्रेस नेता धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ बयानबाजी कर चुके हैं। ऐसे में अब जब नकुलनाथ ने खुद धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत किया, आशीर्वाद लिया तो तमाम लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।