सरकारी गाड़ी की चौड़ क्या होती है यह आपको उत्तराखंड के नैनीताल से सामने आए इस वायरल वीडियो को देखने के बाद पता चल जाएगा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो कथित तौर पर CJM Court की गाड़ी में बैठे एक अधिकारी की ‘दादागिरी’ का है जिसने पहले तो एक टैक्सी में टक्कर मार दी और फिर वहां से भागने की कोशिश की और जब लोग वीडियो बनाने लगे तो एक युवक का महंगा फोन तोड़ दिया। उस फोन की कीमत वीडियो में ही 45 हजार रुपए सुनी जा सकती है।
अपने पद की दिखाई धौंस
यह घटना नैनीताल की बताई जा रही है। हालांकि जनसत्ता इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। चूंकि यह एक वायरल वीडियो है तो सोशल मीडिया पर ही इस वीडियो को इस दावे के साथ वायरल किया जा रहा है कि एक सरकारी अधिकारी ने अपने पद की धौंस जमाते हुए लोगों के साथ मारपीट की और वीडियो बनाने वाले एक युवक का फोन भी तोड़ दिया। अधिकारी पर आरोप है कि उसने पहले एक टैक्सी वाले को टक्कर मार दी और उसके बाद वहां से भागने की कोशिश की।
वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को मारना चाहा थप्पड़
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर bhUpi Panwar नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सफेद रंग की बुलेरो जिसे CJM कोर्ट की गाड़ी बताया जा रहा है उस गाड़ी से एक अधिकारी बाहर निकलता है और वीडियो बना रहे एक लड़के के फोन पर जोर से हाथ मारता है। उस लड़के का फोन जमीन पर गिरकर टूट जाता है इसके बाद वह लड़का भी उस व्यक्ति का कॉलर पकड़ लेता है और दोनों में कहासुनी और मारपीट की नौबत आ जाती है। इस घटना को देख वहां मौजूद अन्य लोग भी उस अधिकारी पर चिल्लाना शुरू कर देते हैं, लेकिन बुलेरो वाला व्यक्ति अलग ही चौड़ में दिख रहा है।
