माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद कुछ लोगों द्वारा दावा किया गया कि नैनी जेल में बंद अतीक के बेटे अशरफ की तबियत खराब है। इस पर अब नैनी जेल के अधिकारियों ने जवाब दिया है। प्रयागराज के नैनी जेल में बंद अतीक के बेटे को लेकर अधिकारियों द्वारा कहा गया कि मीडिया में अली की तबियत को लेकर गलत जानकारी दी जा रही है, वह जेल में एकदम ठीक है।
मीडिया में किया जा रहा था ऐसा दावा
अतीक और अशरफ की हत्या के बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पिता और चाचा की हत्या की खबर सुनने के बाद नैने जेल में बंद अली बहुत परेशान है। इसकी वजह से उसकी तबियत बिगड़ गई है। कुछ लोगों ने यहां तक कहा कि नैनी सेंट्रल जेल में पिता की हत्या की खबर सुन वह बेसुध हो गया था। उसकी हालत अधिक ख़राब होने पर डॉक्टरों से उपचार करवाना पड़ा था। हालाकिं अब जेल प्रशासन ने इस तरह की ख़बरों का खंडन करते हुए कहा कि अली एकदम ठीक है।
नैनी जेल में बंद है अतीक का बेटा अली
माफिया अतीक अहमद का दूसरे नंबर का बेटा अली नैनी सेंट्रल जेल में बंद है, उस पर 6 मुकदमें दर्ज हैं। जानकारी के लिए बता दें कि अतीक और अशरफ की प्रयागराज में 9 राउंड फायरिंग कर हत्या कर दी गई। इस घटना को लेकर विपक्ष द्वारा लगातार सवाल उठाया जा रहा है।
अतीक अहमद के वकील ने किया ऐसा दावा
अतीक और अशरफ की हत्या के बाद इनके वकील विजय मिश्रा ने दावा किया कि जल्द ही यूपी सीएम के पास एक सीलबंद चिट्ठी पहुंचेगी। इस बंद लिफाफे में अतीक और अशरफ को मरवाने वाले का नाम लिखा होगा। अशरफ ने उनसे कहा था कि अगर कभी उनकी हत्या हो जाएगी तो यह बंद लिफाफा चीफ जस्टिस और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पास पहुंचा देना। अतीक के वकील के इस दावे ने सियासी पारा बढ़ा दिया है।
अतीक और अशरफ के पोस्टमार्टम में हुआ ऐसा खुलासा
अतीक और अशरफ के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि अतीक अहमद को आठ और उसके भाई अशरफ अहमद को छह गोलियां लगी थीं। रिपोर्ट में बताया गया है कि अतीक अहमद के सिर में एक, गर्दन में एक, सीने पर दो और बाकी गोलियां शरीर के अलग-अलग हिस्सों में लगी हुई थी।