कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए 10 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। इसमें प्रमोद तिवारी, राजीव शुक्ला, रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन, इमरान प्रतापगढ़ी जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं। हालांकि कुछ कांग्रेस के नेता अपनी उम्मीदवारी कटने से दुखी भी हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों के ऐलान के बाद ट्वीट किया है।

पवन खेड़ा ने ट्विटर पर लिखा कि ‘शायद मेरी तपस्या में कुछ कमी रह गई’। इतना ही नहीं कांग्रेस नेत्री नगमा ने लिखा, ‘हमारी भी 18 साल की तपस्या कम पड़ गई इमरान भाई के आगे।’ दोनों नेताओं ने कांग्रेस पर इशारों-इशारों में तंज कसा है। नगमा ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘हमारी कांग्रेस अध्यक्ष, सोनिया जी ने 2003/04 में मुझे राज्यसभा में भेजने के लिए व्यक्तिगत रूप से कहा था, जब मैं उनके कहने पर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई थी। तब हम सत्ता में नहीं थे। तब से अब 18 साल हो गए हैं, उन्हें यह अवसर नहीं मिला, इमरान को महाराष्ट्र से राज्यसभा भेजा गया है। क्या मैं कम योग्य हूं?’

लोगों की प्रतिक्रियाएं: पवन खेड़ा के ट्वीट पर अंकित पाण्डेय ने लिखा कि ‘आप के साथ सहानुभूति रहेगी खेड़ा जी। अब कांग्रेस में योग्यता के पैमाने कुछ और हैं।’ पवन खेड़ा को जवाब देते हुए विजय पटेल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘उसको तपस्या नहीं बोलते हैं।’ रामेश्वर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पवन जी जितना पुरुषार्थ आपने कांग्रेस में रहकर किया, अगर वही कार्य भाजपा में रहकर करते तो आज आप बहुत बड़े लीडर बनते।’ मयूर शेखर झा ने लिखा कि ‘आप हम जैसे हजारों लाखों कार्यकर्ताओं के गुरूर हैं। किसी पद के मोहताज नहीं।’

नगमा को जवाब देते हुए राजेश शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आपके साथ बहुत गलत हुआ लेकिन उसका अंदाजा तो पहले से ही था।’ अनाहत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सोनिया गांधी ने आपसे 2003 में वादा किया और उसे अभी तक पूरा नहीं किया। लेकिन आप अकेली नहीं है, उन्होंने देश की जनता से भी कई वादे किए थे जिन्हें कभी पूरा नहीं किया।’ गोपाल कृष्णन ने लिखा कि ‘राज्यसभा सीट की मांग के लिए पार्टी और देश के लिए आपका क्या योगदान है? आप जैसे राज्यसभा सीट के लायक हजारों कांग्रेसी हैं। पवन खेड़ा का ही मामला ले लीजिए।’

रिजवान नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इतने साल सक्रिय राजनीति में रहकर भी आपको लगता है कि सियासत में वादे निभाने के लिए किए जाते हैं? हम 15 लाख खाते में आने का सब्र कर लिए, आप भी कर लीजिए।’ जीशान हैदर ने लिखा कि ‘प्रियंका गांधी जीत गईं, राहुल गांधी हार गए क्योंकि इसमें से 3 लोग तो ऐसे हैं जिनको मैं जानता हूं कि राहुल गांधी उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं करते।’

बता दें कि राजस्थान से रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनीक,  प्रमोद तिवारी, छत्तीसगढ़ से रंजीत रंजन और राजीव शुक्ला, हरियाणा से अजय माकन, कर्नाटक से जयराम रमेश, महाराष्ट्र से इमरान प्रतापगढ़ी, मध्य प्रदेश से विवेक तन्खा, और तमिलनाडु से पी चिदंबरम को कांग्रेस की तरफ राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया गया है। गौरतलब है कि 15 राज्यों की खाली 57 राज्यसभा सीटों पर 10 जून को मतदान होगा।