यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर न्यूज़ 18 इंडिया टीवी के शो ‘आर – पार’ में डिबेट हो रही थी। इस शो के दौरान मुस्लिम स्कॉलर अंसार रजा ने कहा कि जितनी भी शादी करनी है करो, क्या फर्क पड़ता है। इस पर शो में मौजूद एक युवती ने सवाल पूछा कि क्या लड़कियां बिकाऊ हैं?

योगी आदित्यनाथ का जिक्र करते हुए एंकर ने मुस्लिम स्कॉलर से पूछा कि उनकी तरफ से कहा जाता है कि एक कौम ऐसी है जो ज्यादा पापुलेशन बढ़ा रही है। इस सवाल पर अंसार रजा ने कहा कि तो फिर मुसलमानों को खड़ा करके गोली मार दो क्योंकि सारा मुद्दा केवल मुसलमानों पर हो रहा है। हमारी कौम है सबकी आंखों में खटक रही हैं।

अंसार रजा ने आगे कहा कि यह सब करके इस कौम को डराया जा रहा है। उनके द्वारा शादी को लेकर कही गई बात पर डिबेट में मौजूद सभी लोग आपत्ति जताने लगे तो एंकर ने पूछा कि क्या आप इसके लिए माफी मांगेंगे। अंसार रजा ने कहा कि हमने ऐसी कौन सी बात कही है जिसके लिए हमें माफी मांगनी चाहिए। इस डिबेट में मौजूद एक युवती ने अंसार रजा से पूछा कि आपकी तरफ से आरोप लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी सरकार में विकास की बात नहीं की जा रही है। जब इतनी तेजी से पॉपुलेशन बढ़ेगी तो विकास कहां से होगा?

अंसार रजा ने कहा क्या केवल हमारी कौम पॉपुलेशन बढ़ा रही है। इस पर युवती ने कहा कि मैंने केवल किसी कौम की बात नहीं की है बल्कि पूरे भारत की बात की है। यह कह रहे हैं कि जिसकी जितनी मर्जी वह उतनी शादी करें तो क्या लड़कियां बिकाऊ हैं जो चार शादी करेंगी? इसी शो में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया और राजनीतिक विश्लेषक शिवम त्यागी के बीच भी जमकर बहस हुई।

भदौरिया ने कहा कि बीजेपी प्रवक्ता दुनिया भर की बात करते हैं लेकिन यूपी में भी रोजगार की बात नहीं करते हैं। इनके राज में महिलाओं के साथ इतनी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हो रही हैं उसको लेकर चर्चा नहीं करते हैं। इसके जवाब में शिवम त्यागी ने कहा कि लाल सलाम वाले कन्हैया कुमार चाहे दिल्ली में रहे हो या लाल टोपी वाले समाजवादी पार्टी के लोग रहे हों.. यह इस देश के लिए हमेशा खतरा रहे हैं।