खतरनाक स्टंट करते लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता है। कभी कार के ऊपर खड़े होकर डांस करते तो चलती बाइक पर किस करते कपल का वीडियो सामने आ जाता है। इन वीडियो के वायरल होने के बाद कई बार पुलिस ने ऐसी हरकत करने वाले लोगों पर कार्यवाई भी की है। अब ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों में आया है।
बुजुर्ग का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग व्यक्ति का साइकिल पर खतरनाक स्टंट करने का वीडियो तेजी से वायरल हो है। सोशल मीडिया पर सामने आये वीडियो में देखा जा सकता है कि लगभग खाली सड़क पर एक बुजुर्ग व्यक्ति उल्टा होकर साइकिल चला रहा है। वह बीच-बीच में साइकिल का हैंडल छोड़कर स्टंट दिखाता है। वहीं, पीछे से आ रहे कुछ लोग बुजुर्ग का वीडियो बना रहे है।
casualmultanis नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने इस वडियो को शेयर किया। उसके बाद से ही यह वीडियो तमाम सोशल मीडिया प्लेटफ्रॉम पर शेयर किया जाने लगा। इस वीडियो को शेयर करते हुए ज्यादातर लोगों ने बुजुर्ग व्यक्ति की तरफ की है तो वहीं कुछ लोगों ने उनकी सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा करना भारी पड़ सकता है। हालाकिं इस बात की जानकारी नहीं है कि यह वीडियो कब और कहां का है लेकिन कुछ लोगों ने दावा किया कि वायरल हो वीडियो पाकिस्तान का है।
वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
अहमद नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा- चाचा क्यों मौत को मिसकॉल दे रहे हैं? एक अन्य यूजर ने कहा,’क्या गजब का स्टंट है, जवान बैठे लोगों देखो जरा चाचा इतनी उम्र में कमाल दिखा रहे हैं। आदित्य नाम के एक यूजर लिखते हैं- इतनी उम्र गजब का स्टंट लेकिन चाचा अगर अल्लाह ने स्टंट कर दिया तो दिक्क्त हो जाएगी इसलिए थोड़ा ध्यान से रहो।
फ़हद नाम के एक यूजर ने कहा- क्या गजब की खूबी है यार, लोगों को कुछ तो सीखना चाहिए लें इस बात का ध्यान रखते हुए कि यह आपकी जान पर बन आये। सायरा नाम की एक यूजर ने कमेंट किया कि वायरल होने के और बहुत कुछ है। इस तरह से जान जोखिम में मत डालो लेकिन आपके ज़ज़्बे की तो तारीफ करनी ही होगी। जानकारी के लिए बता दें कि इस वीडियो को अब तक 2 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इसे पसंद किया है।