शायर मुनव्वर राणा के फरार चल रहे बेटे तबरेज राणा को एसओजी की टीम ने बुधवार को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। उनके बेटे पर अपने आप पर ही गोली चलाने का आरोप है। अपने बेटे की गिरफ्तारी पर मुनव्वर राणा यूपी सरकार पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि सरकार मुसलमानों को टारगेट कर रही है। मुनव्वर राणा ने कहा कि इस हिंदुस्तान में भी ऐसे लोग हैं जो अंग्रेजों से भी ज्यादा खराब हैं।
बेटे की गिरफ्तारी पर मुनव्वर राणा ने यूपी पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि, ‘ ये पुलिस है कहीं से भी कुछ भी निकाल सकती है, मेरे पेट से शराब की दो बोरी निकाल सकती है।’ उन्होंने कहा कि मुझे परेशान करने के लिए मेरे बेटे को गिरफ्तार किया गया, साथ ही उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी नज़र में हर मुसलमान आतंकवादी है।
मुनव्वर राणा के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। कोई पुलिस की कार्रवाई सही ठहरा रहा है तो कोई उनके समर्थन में बातें कर रहा है। @DeepakSinghnews टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि मेरे बेटे ने गुनाह किया, मेरे हिस्से में विक्टिम कार्ड आया। एक टि्वटर यूजर ने कमेंट किया कि अरे राणा जी ये तो सिर्फ ट्रेलर है अभी। @s_b_tiwari टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि क्या बेटे ने गलती नहीं की थी राणा साहब। आप तो पक्के धूर्त मुसलमान हो।
एक ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि मतलब तुम्हारा बेटा गिरफ्तार हो जाए तो सरकार सभी मुसलमानों को आतंकवादी समझती है। क्या जहर फैलाते हो जनाब? अगर सरकार ऐसा करती तो आप ये बयान भी नहीं दे पाते। कुछ तो लिहाज रखिये राणा साहब। @swamianshhys टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि पहले गुनाह करो और फिर मुस्लिम होने की बात करके सहानुभूति के लिए हल्ला मचाओ।
जानकारी के लिए बता दें कि मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा पर लखनऊ – प्रयागराज हाईवे के पास कुछ दिन पहले जानलेवा हमला किया गया था। जिसके बाद उनके परिवार की तरफ से अपने चाचा पर साजिश रचने का आरोप लगाया गया था। पुलिस जांच में यह मामला झूठा निकलने के बाद तबरेज राणा की गिरफ्तारी की गई।