मुंबई शहर में सोमवार को लगातार तीसरे दिन हुई भारी बारिश के बाद कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव हो गया है। भारी बारिश के बाद विभिन्न इलाकों की सड़कों पर पानी भर गया। अंधेरी सबवे, लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स जैसे कुछ निचले इलाकों में भी कई जगह पानी जमा हो गया है।
भरत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, उपनगरीय सांताक्रूज़ स्टेशन पर 99 मिमी से अधिक बारिश हुई, जबकि कोलाबा तटीय वेधशाला ने रविवार और सोमवार सुबह के बीच 38 मिमी बारिश दर्ज की। जैसे ही मौसम विभाग ने 19 अगस्त तक मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया, शहर में हो रहे भारी बारिश से निपटने के कई वीडियो इंटरनेट पर छा गए। शहर के कुछ हिस्सों में जलभराव काफी ज्यादा हुआ है जिससे बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं।
ये भी पढ़ें-
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, उपनगरीय सांताक्रूज़ स्टेशन पर 99 मिमी से अधिक बारिश हुई, जबकि कोलाबा तटीय वेधशाला ने रविवार और सोमवार सुबह के बीच 38 मिमी बारिश दर्ज की। मुंबई भारी बारिश के कारण लोगों का काफी दिक्कत हो रही है, इस बीच सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद किसी का भी गला सूख सकता है।
एक वायरल वीडियो में बचावकर्मी स्कूली बच्चों को किंग्स सर्कल, गांधी मार्केट के पास बाढ़ जैसी स्थिति में फंसी बस से बाहर निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वायरल क्लिप में मुंबई के पुलिसकर्मी घुटनों तक पानी में बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो शेयर करते हुए @mumbaimatterz नामक यूजर ने लिखा, “किंग्स सर्कल, गांधी मार्केट के पास स्कूल बसों में फंसे स्कूली बच्चों को @MumbaiPolice के जवानों ने बचाया और सुरक्षित माटुंगा पुलिस स्टेशन पहुंचाया।” इस वायरल वीडियो पर काफी सारे लोगों ने कमेंट किया। एक यूजर ने लिखा, “अगर हम अलर्ट के आधार पर स्कूल बंद करने जैसा कदम नहीं उठा रहे हैं, तो अलर्ट का क्या फायदा?” एक अन्य ने लिखा, “@mybmc यह जानकर दुख हुआ कि हमारी बीएमसी पहले से तय नहीं कर सकती कि रेड अलर्ट घोषित करना है या नहीं। अगर स्कूली बच्चों को कुछ हुआ तो इसकी ज़िम्मेदारी @mybmc की होगी।”
वहीं एक और तस्वीर में एक ज़ोमैटो डिलीवरी एजेंट भारी बारिश के बीच पानी से भरे इलाके से गुज़रते हुए दिखाई दे रहा है। डिलीवरी बॉय की तारीफ़ करते हुए एक यूज़र ने लिखा, “मुंबई में भारी बारिश, हर जगह जलभराव। हम ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय को खाना पहुंचाने के लिए इन सबके बीच से गुज़रते हुए देख सकते हैं। इन जैसे लोगों का समर्पण अधिक है, आज रात कोई भूखा नहीं सोएगा। हमारे डिलीवरी हीरो को सलाम!”
आईएमडी के एक अधिकारी ने हमारे सहयोगी इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि भारी बारिश बंगाल की खाड़ी के ऊपर विकसित हुए एक निम्न-दाब के कारण हो रही है, जिसके कारण अरब सागर तक एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ रेखा बन रही है और महाराष्ट्र के कोंकण तट पर भारी बारिश हो रही है। अगले हफ़्ते के मध्य तक बारिश जारी रहेगी, जिसके चलते मुंबई के लिए अलर्ट बढ़ा दिया गया है।
रेड अलर्ट जारी-
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को मुंबई और आसपास के इलाकों में कुछ जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया, जिसके बाद महानगर के सभी स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बृहन्मुंबई महानगर पालिक (बीएमसी) ने भी लोगों से अपील की है कि वे केवल आवश्यक कार्य के लिए ही घरों से बाहर निकलें।