देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को वैसे महिला सुरक्षा के लिहाज से काफी सही माना जाता है, लेकिन इसके बाद भी वहां के पुलिसवाले महिला सुरक्षा को लेकर कितना सीरियस रहते हैं यह आपको सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर पता चल जाएगा। इंटरनेट पर मुंबई पुलिस के एक सिपाही का वीडियो वायरल है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। दरअसल, वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला लोकल ट्रेन में अकेली सफर कर रही है। रात का समय है और कोच में अकेली यात्री सिर्फ महिला है। महिला के अलावा उसी कोच में पुलिसवाला भी है जो उस महिला की सुरक्षा के लिए ही सफर कर रहा है।
पुलिसवाले की तारीफ कर रहे लोग
वायरल वीडियो में नजर आ रहे उस पुलिसवाले ने महिला की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए ही ट्रेन में वहां तक सफर किया जहां उस महिला को जाना था। यह वीडियो डोकयार्ड रोड स्टेशन के पास का रहा है। हालांकि ये पुलिसकर्मी कौन है अभी इसके बारे में पता नहीं चल पाया है, लेकिन इस पुलिसवाले की तारीफ अब हर कोई कर रहा है। लोग इस पुलिसवाले की कार्यशैली की काफी तारीफ कर रहे हैं।
‘ऐसे होती है सच्ची जनसेवा’
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @lakshaymehta08 नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “एक मुंबई पुलिसकर्मी देर रात लगभग खाली ट्रेन में एक अकेली महिला पैसेंजर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महिला की पूरी यात्रा के दौरान ट्रेन में ही मौजूद रहा ताकि वह महिला सुरक्षित महसूस कर सके। डिब्बा लगभग खाली होने के बावजूद, वह पास ही रहा और एक आश्वस्त करने वाली उपस्थिति बनाए रखी। ऐसे छोटे-छोटे पल दिखाते हैं कि सच्ची जनसेवा कैसी होती है।”
वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
वीडियो में नजर आने वाले पुलिसवाले की तारीफ करते हुए लोगों ने कहा है कि मुंबई पुलिसकर्मी का यह कदम वाकई दिल छू लेने वाला है। देर रात लगभग खाली कोच में किसी महिला के साथ सिर्फ उसकी सुरक्षा के लिए मौजूद रहना यही असल में ‘जन सेवा’ है। यह वही छोटी-छोटी बातें हैं जो पूरे सिस्टम में भरोसा जगाती हैं। सलाम ऐसे पुलिसकर्मियों को, जो वर्दी के साथ संवेदनशीलता भी निभाते हैं।
एक यूजर ने पूछा है कि वो कैमरामैन कौन था जिसने वीडियो शूट किया है।
