मुंबई लोकल ट्रेन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। किसी वीडियो में हमें ट्रेन की भीड़ दिखाई देती है तो किसी में सीट को लेकर हो रही मारपीट। हालांकि अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ट्रेन के गेट पर बैठे शख्स को जब एक यात्री ने ‘अंकल उठा जाओ’ कहा तो उसका रिएक्शन देख लोग अपनी हंसी नहीं रो पा रहे हैं।

वीडियो मुंबई लोकल ट्रेन का है। गेट के पास आमतौर पर कुछ लोग बैठे रहते हैं। इसी तरह एक व्यक्ति गेट के पास बैठा हुआ था। एक यात्री ने उससे कहा- ‘अंकल जी उठ जाओ, बोरीवली आने वाला है।’ इस पर गेट पर बैठा व्यक्ति सिर ऊपर उठाकर देखता तो है लेकिन उठता नहीं। कुछ अन्य लोगों ने जब उसे टोका तो यात्री ने फिर कहा- अंकल जी उठ जाओ, बोरीवली आने वाला है, फिर आप बैठ जाना।’

अंकल कहने जाने से नाराज हो गया था शख्स

ट्रेन के गेट पर बैठा आदमी पूछता है कि अरे बोल किसको रहे हो? इस पर यात्री कहता है कि बैठा कौन है? इस पर सामने बैठा आदमी कहता है कि तो अंकल कौन है? दरअसल ट्रेन के गेट पर बैठा शख्स अंकल कहे जाने से नाराज हो गया था और वह इसीलिए जवाब नहीं दे रहा था और ना ही वहां से उठ रहा था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एक ने लिखा, ‘आप किसी को अंकल/आंटी और कहीं भी नहीं कह सकते; यह अपमान है! कुछ लोगों को गंभीरता से ‘सामान्य’ शिष्टाचार सिखाया जाना चाहिए।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ऐसा जवाब मिला है कि अगली बार किसी को अंकल बोलने से पहले जरूर सोचेगा।’ एक ने लिखा, ‘मैं तो हर किसी को भाई या भाऊ कहता हूं, अगर बाल सफ़ेद हैं तो ही अंकल कहता हूं। एक बार एकभाई भड़क गए थे।’ एक ने लिखा, ‘किसी का नाम लेकर बोलने से अच्छा तो अंकल या चाचा बोलना ठीक है। शब्दों में नरमी और सम्मान होना चाहिए, कुछ भी कहकर बुला सकते हैं।’

सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक, अंकल कहने से भड़का शख्स मुंबई से सटे विरार में रहता है। लोगों का कहना है कि अंकल कहने से उनका भड़कना जायज है। अंकल, आंटी, भाई, चाचा कहने से पहले सामने वाले को देखना चाहिए तो कुछ का कहना है कि सम्मानपूर्वक बात करनी चाहिए, उसके लिए आप अंकल भी बोल सकते हैं।