सफर के दौरान अक्सर यात्रियों के बीच अक्सर कहासुनी होते आपने जरूर देखा होगा। कई बार यह कहासुनी संग्राम में बदल जाती है और जमकर मारपीट होती है। मुंबई का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोकल ट्रेन के दो यात्रियों के बीच जमकर मारपीट हुई है। बताया जा रहा है कि विवाद गाली देने के बाद शुरू हुआ।
वीडियो मुंबई के लोकल ट्रेन का बताया जा रहा है, जहां ट्रेन से उतरने के दौरान दो यात्रियों के बीच बहस हो गई। ट्रेन से नीचे उतरा इंसान लंबा चौड़ा था, वह बहस करते हुए ट्रेन में सवार शख्स को गाली देने लगा। ट्रेन में सवार शख्स की हाईट कम थी। वह धैर्य से बातचीत कर रहा था लेकिन इसी बीच नीचे खड़ा यात्री गाली देने लगा। एक बार गाली दी तो सबकुछ ठीक था लेकिन जैसे ही दोबारा गाली दी तो ट्रेन में सवार शख्स नीचे उतरा।
कुछ सेकंड में जड़ दिए कई मुक्के
ट्रेन में सवार शख्स नीचे उतरा और अन्य यात्री को पकड़कर मुक्के बरसाना शुरू कर दिया। कुछ ही सेकंड में उसने कई मुक्के जड़ दिए। हैरानी की बात ये है कि जो शख्स ट्रेन से नीचे खड़े होकर गालियां दे रहा था, वह खुद का बचाव भी नहीं कर पाया। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर मजे ले रहे हैं।
एक ने लिखा, ‘लोग भी कमाल के हैं, लड़ाई रोकनी चाहिए लेकिन ये सब तो खड़े होकर देख रहे हैं।’ आसिम ने लिखा, ‘हाईट कम फाइट ज्यादा।’ एक अन्य ने लिखा, ‘किसी ने सच कहा है कि गरजते बादल बरसते नहीं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘मुंबई की भावना लोगों को लड़ने देना और कभी-कभी अपने हाथ की सफाई खुद करना है।’ मानस ने लिखा, ‘छोटा कद देखकर कमजोर समझा था।’
एक अन्य ने लिखा, ‘काली शर्ट में लंबा वाला इंसान सोचा कि लड़ाई तो बाद में लड़ लेंगे लेकिन पहले ऑफिस का लैपटॉप बचाओ।’ एक ने लिखा, ‘बॉस, पत्नी, किराना, ट्रेन की भीड़, सब्जी वाला सबका गुस्सा आज इस भाई ने निकाल दिया। हैरानी ये है कि इतनी हाईट लेकर ये शख्स एक मुक्का भी क्यों नहीं मारा?’
(वीडियो में अपशब्द होने के कारण हम आपको नहीं दिखा सकते)