Mumbai local Viral video: मुंबई की लोकल ट्रेन यहां रहने वाले लोगों के लिए लाइफलाइन कही जाती है, यह ट्रेन हमेशा खचाखच भरी रहती है। मुंबई के अलग-अलग शहरों में रहने वाले लोगों के लिए लोकल ट्रेन यात्रा करने के लिए सबसे सस्ता ऑप्शन है। लोकल ट्रेन में रोजाना सैकड़ों लोग ट्रैवल करते हैं, हालांकि अब लाइफलाइन का यह सफर जानलेवा होता जा रहा है। सोशल मीडिया पर दादर स्टेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह लोग अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर प्लेटफॉर्म बदल रहे हैं। वीडियो काफी हैरान करने वाला है, जिसे देखने के बाद आपका भी दिल बैठ जाएगा। वीडियो में दिख रहा है कि जरा सी चूक हुई या ट्रेन चल दी तो किसी भी जान जा सकती है मगर कुछ मिनट बचाने के लिए लोग अपनी जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं।

असल में मुंबई में ऑफिस जाने के लिए लोग लोकल ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं, दिन प्रतिदिन यह भीड़ बढ़ती जा रही है। ऐसा लगता है भीड़ ही मुंबई लोकल की पहचान बन गई है। हालांकि अब इस लाइफलाइन का ये सफर जानलेवा होता जा रहा है। मुंबई में हर रोज कई लोग लोकल ट्रेन से यात्रा करते हैं। हालांकि सुबह और शाम के समय यह भीड़ बहुत अधिक होती है, टोबा रेलवे स्टेशन पर मुंबईकरों को भागते-दौड़ते देखा जा सकता है। लोग किसी भी कीमत पर लोकल ट्रेन नहीं छोड़ना चाहते हैं, अगर कभी ट्रेन छूट रही होती है तो लोग दौड़कर कैसे भी करके लोकल पकड़ लेते हैं। लोगों को इस बात का डर सता रहा होता है कि अगर लोकल छूट गई तो उन्हें ऑफिस पहुंचने में देरी हो जाएगी।

यात्रियों का सबसे अधिक समय एक प्लेटफॉर्म से दूसरे पर जाने में लग जाता है। वे पहले पुल पर चढ़ते हैं फिर उतरते हैं और इसके बाद अपने प्लेटफॉर्म पर पहुंचते हैं। अब एक से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने में जो समय लगता है इसको बचाने के लिए मुंबईकरों ने एक खतरनाक हल निकाल लिया है। दादर स्टेशन का एक ऐसा ही वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

देखिए कैसे दादर स्टेशन पर 1 सेकंड में बदला गया प्लेटफॉर्म?

सोशल मीडिया पर दादर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो दादर के पश्चिमी रेलवे लाइन का है। दादर स्टेशन पर भीड़ के बारे में अक्सर चर्चा होती है। मुंबई वाले तो अच्छे से जानते हैं कि यहां कितनी भीड़ होती है। दादर स्टेशन पर चढ़ना और उतरना बड़ा काम है लेकिन इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि इन यात्रियों ने कैसे जुआ खेला है? इस वीडियो में कई यात्रियों को ट्रेन से सीधे रेलिंग पार करते हुए देखा सकता है। दरअसल, लोगों को रेलवे ट्रैक पार करने से रोकने के लिए लोहे की बाड़ लगाई गई है लेकिन यात्री लोहे की रॉड को तोड़कर शॉर्ट-कट रास्ते से प्लेटफॉर्म पार कर रहे हैं। इस तरह यात्रियों ने बिजी समय में 1 सेकंड के अंदर प्लेटफॉर्म बदल लिया।

दरअसल, इससे भले ही समय की बचत होती है लेकिन यह बेहद खतरनाक है क्योंकि अगर ट्रेन चल पड़ी तो हादसा हो सकता है। हमारा मुंबईकरों से यह कहना है कि आपके जीवन से बढ़कर कुछ भी नहीं है। इसलिए पांच मिनट लेट भी हो जाएंगे तो चलेगा, लेकिन इस तरह जान को जोखिम में डालकर यात्रा नहीं करनी चाहिए। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पेज borivali_churchgate_bhajan पर शेयर किया गया है, यजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

Snake in AC Coach of Jan Shatabdi Express: ट्रेन की एसी कोच के भीतर सांप देखकर यात्रियों में डर का माहौल कायम हो गया। सभी लोग इधर-उधर भागने लगे।

नीचे देखिए वायरल वीडियो-