सोशल मीडिया पर एक लड़की की ‘गुंडागर्दी’ का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो देश की आर्थिक राजधानी मुंबई का बताया जा रहा है जहां एक लड़की और कैब ड्राइवर के बीच सड़क पर काफी देर तक हाईवोल्टेज ड्रामा चला। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि एक लड़की और कैब ड्राइवर के बीच कैब के किराए को लेकर काफी बहसबाजी हुई। लड़की पर आरोप है कि वह कैब का किराया दिए बिना जा रही थी। कैब का फेयर 250 रुपए था जिसके लेकर ड्राइवर और उस लड़की के बीच कहासुनी हुई।

ड्राइवर ने लड़की पर लगाए ये आरोप

वायरल क्लिप में ड्राइवर उस लड़की पर आरोप लगा रहा है कि वह कैब का पैसा दिए बिना जा रही है। ड्राइवर का आरोप है कि लड़की ने कैब के अंदर सिगरेट पी, शराब खरीदने के लिए गाड़ी बीच में रोकी और उसे करीब आधे घंटे तक इंतजार करवाया और आखिर में राइड खत्म होने के बाद पैसा भी नहीं दिया। वहीं लड़की को देखा जा सकता है कि वह ड्राइवर को पैसे देने से मना ही कर रही है।

बैटरी की समस्या थी, गुस्से में आकर व्यक्ति ने शोरूम के सामने EV ऑटो में पेट्रोल डालकर लगा दी आग; वायरल हो रहा वीडियो

ड्राइवर और लड़की के बीच क्या हुई बातचीत

वीडियो की शुरुआत कैब ड्राइवर से होती है जो महिला से किराया मांगता है, लेकिन वह लड़की ड्राइवर से कहती है, “अबे चल।” ड्राइवर पीछे आता रहता है और अपने पैसों के लिए बोलता रहता है। कैब ड्राइवर उस लड़की से कहता है, “पैसे कौन देगा?” लड़की फिर से कहती है, “चल हट” और आगे चलती रहती है। ड्राइवर, जो अभी भी उसके पीछे चल रहा है, कहता है, “यह क्या तरीका है? पैसे निकालो, प्यार से बोल रहा हूं।” इसी दौरान एक आदमी बीच-बचाव करने की कोशिश करता है, लेकिन उससे भी कोई फायदा नहीं होता। कैब ड्राइवर उस लड़की से पैसे मांगता ही रहता है, लेकिन लड़की पैसा देने से साफ इनकार कर देती है।

लड़की ने दी पुलिस बुलाने की धमकी

वीडियो में लड़की उल्टा ड्राइवर को धमकी देती है कि वह पुलिस को बुला लेगी। इसके बाद तो ड्राइवर अपना आपा खो देता है और कई शिकायतें करते हुए कहता है कि यह लड़की गाड़ी में स्मोक कर रही थी। रास्ते में शराब खरीदने के लिए रुकी। उसने मुझे आधे घंटे तक इंतज़ार करवाया। क्या मैं यहां बेवकूफ हूं?” इसके बाद लड़की उस ड्राइवर को जवाब दे देती है कि अबे बेवड़े रुक तू।

यहां देखें वायरल वीडियोे