उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनके कई पुराने इंटरव्यू वायरल हो रहे हैं। इस बीच पूर्व पत्रकार राजीव शुक्ला के साथ हुई उनकी बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। जिसमें मुलायम सिंह यादव से कई तरह के सवाल किए गए थे। इस दौरान पत्रकार ने उनसे यह भी पूछा था कि लखनऊ में समाजवादी पार्टी का दफ्तर तो फाइव स्टार होटल लगता है? इसका जवाब उन्होंने दिया था।
पत्रकार ने मुलायम से किए थे ऐसे सवाल
इंटरव्यू के बीच पत्रकार ने मुलायम से पूछा था कि वह लखनऊ छोड़कर दिल्ली क्यों नहीं आ जाते हैं? जिसके जवाब में मुलायम ने कहा था, ‘अभी तक दिल्ली आने का मैंने सोचा नहीं था लेकिन अब मैंने सोचा है कि समाजवादी पार्टी के ज्यादा से ज्यादा नेताओं को दिल्ली पहुंचाया जाएगा। हमारा लक्ष्य है कि अब जो भी दिल्ली में प्रधानमंत्री बने, वो समाजवादी पार्टी के समर्थन से बने। यह हमारी इच्छा है।’
सपा कार्यालय को लेकर पत्रकार ने जब पूछा था सवाल
पत्रकार ने मुलायम सिंह यादव से पूछा था कि आप अपनी पार्टी को गरीबों की पार्टी कहते हैं लेकिन लखनऊ में समाजवादी पार्टी का दफ्तर तो फाइव स्टार होटल जैसा लगता है? निर्भीकता से इसका जवाब देते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि समाजवाद का मतलब गंदगी रखना नहीं होता है, अगर हमारी ओर से साफ सुथरा दफ्तर बना दिया गया है तो उसमें केवल हम तो बैठेंगे नहीं। उसमें गरीब लोग ही तो अपनी समस्याएं लेकर आएंगे। गरीबों को अगर कभी-कभी साफ-सुथरी इमारत मिल जाती है तो उसमें क्या दिक्कत है।’
उद्योगपतियों से रिश्ते को लेकर मुलायम ने दिया था कुछ ऐसा जवाब
मुलायम सिंह यादव से जब उद्योगपतियों को लेकर सवाल किया गया था कि आप पर आरोप है कि अमर सिंह, संजय डालमिया और राज बब्बर जैसे लोग चलाते थे? मुलायम ने इसके जवाब में कहा था कि यह पूरी तरह से गलत आरोप लगाए गए हैं। संजय डालमिया को लेकर उन्होंने कहा था कि वह हमारे राज्यसभा सांसद भी रहे लेकिन उन्होंने सरकार चलाने में कोई दखल नहीं दिया था।
82 साल की उम्र में हो गया मुलायम का निधन
मुलायम सिंह यादव का स्कूल मास्टर से लेकर मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री बनने तक का सफर दिलचस्प है। गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में चल रहा था। लंबे इलाज के बाद 10 अक्टूबर को सुबह 8:30 बजे मुलायम सिंह यादव ने आखरी सांस ली। मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें याद करते हुए कई तरह का किस्सा साझा कर रहे हैं।