उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हवाई पार्टियों को प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर फ्लाइंग क्लब और प्रशिक्षण एकेडमी को देने का फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले पर सपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। दरअसल यूपी के 17 हवाई पट्टीयों में से 12 हवाई पट्टीयों को ट्रेनिंग के लिए निजी फ्लाइंग क्लब और ट्रेनिंग अकादमी को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के बस का कुछ भी नहीं है।

इसी खबर के जरिए यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘हवा-हवाई बातें करने वाले भाजपाइयों को समझ आ गया है कि उनके बस का कुछ भी नहीं है इसीलिए वो उप्र की हवाई पट्टियों तक को पूंजीपतियों के हाथ में सौंप रहे हैं और लगता है ख़ुद से ही कह रहे हैं कि ‘हम से न हो पाएगा’। भाजपाई सब कुछ बेचकर चैन की नींद सोना चाहते हैं।’

सपा प्रमुख के इस ट्वीट पर कुछ लोग उनके समर्थन में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, वहीं कुछ लोग उनको खरी-खोटी सुनाने में लग गए। एक टि्वटर यूजर ने लिखा कि एक दिन ऐसा आएगा कि यह अपने आप को भी पूंजीपतियों को सौंप देंगे। @Captsandeep2 ट्विटर अकाउंट से कमेंट आया कि समाजवादियों की जेब में जाने से तो अच्छा है पूंजीपतियों की जेब में जाये। एक परिवार की जेब में जाने से तो अच्छा है। देश का भला ही होगा।

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में जुटी हुई है। इससे पहले अखिलेश यादव ने रसोई गैस के दाम 25 रुपए बढ़ाने पर नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा था कि रसोई गैस के दाम 25 रुपया और बढ़ाकर भाजपा सरकार ने आम लोगों के घरों के चूल्हे ‘बुझा’ दिए हैं।

उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए लिखा था कि उज्ज्वला योजना का नाम बदलकर ‘बुझव्वला योजना’ कर देना चाहिए। बीजेपी के नेता झूठ बोलने में माहिर हैं, पर सूबे की जनता समझदार है। 2022 के चुनाव में योगी सरकार की रवानगी तय है। समाजवादियों की सरकार बनने के बाद यूपी को हम विकास के पथ पर लेकर जाएंगे।